राजनांदगाव। जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव ने आलीवारा की छात्राओं के साथ जिला शिक्षा अधिकारी राजनादगांव द्वारा किए गए व्यवहार की निंदा किया है। उन्होंने कहा कि अपना अधिकार मांग रही छात्राओं को जेल भेजने की धमकी देना कुशासन का जीवंत उदाहरण है। उन्होंने ऐसे अधिकारी को तत्काल हटाने की मांग है।
कांग्रेस नेता और जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव ने कहा कि शिक्षकों क़ी कमी से पढ़ाई के प्रभावित होने से सीधा नुकसान हो रहा है। अपने भविष्य को देखते हुए आलीवारा की छात्राए प्रशासन से गुहार लगाने गई थी उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी के कोप भाजन का शिकार होना पड़ा। जिला शिक्षा अधिकारी ने पद की गरिमा को तार तार करते हुए छात्राओं से अभद्र व्यवहार करते हुए जेल भेजने तक की धमकी दे डाला जो अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने कहा कि शिक्षक मांग कर छात्राओं ने कोई गुनाह नहीं किया जो उन्हें जेल भेजा जाए बल्कि अपने दायित्व का सही तरिके से निर्वहन नहीं करने के कारण अधिकारी को निलंबित किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि इससे पहले डोंगरगांव ब्लाक के ग्राम मोहड़ की एक शिक्षिका के लगातार अनुपस्थित रहने की शिकायत लेकर बच्चे कलेक्टर के पास पहुंचे थे। इस दौरान भी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा लापरवाही शिक्षिका का बचाव करते हुए बच्चों को झूठा ठहराने का प्रयास किया गया था। उन्होंने कहा कि शिक्षा जैसे संवेदशील विभाग मे असंवेदनशील अधिकारी को रहने का अधिकार नहीं है ऐसे अधिकारी को तुरंत हटाया जाना चाहिए।