लोहे के चाकू से लोगों को डराने-धमकाने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र मे अवैध शराब, जुआ, सट्टा, अवैध हथियार रखने वालों के विरूध कार्यवाही के निर्देशन पर थाना बसंतपुर प्रभारी सत्यनारायण देवांगन द्वारा टीम गठित कर लगातार थाना क्षेत्र में भ्रमण कर भ्रमण के दौरान मुखबीर के सूचना के आधार पर आरोपी रूपेश गेंड्रे उर्फ मोनु पिता घनश्याम गेंड्रे, उम्र 28 साल निवासी नंदई रोड, कुंआ चौक, राजनांदगांव का रहने वाला नंदई रोड कुंआ चौक के पास रोड किनारे में एक लोहे का धारदार चाकू से आने जाने वाले लोगों को डराने धमकाने पर उनके विरूध आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत कार्यवाही कर आरेापी को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड पर भेजा गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन, उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव, प्रधान आरक्षक दीपक जायसवाल की भूमिका सराहनीय रही।

अपने दोस्तों को शेयर करें :