राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राजनांदगांव के पूर्व सांसद अशोक शर्मा का जन्मदिन रविवार को उनके निवास स्थान पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूरे दिन उनके निवास पर बधाई देने वालों की भीड़ लगी रही। पार्टी के कार्यकर्ता, समर्थक और विभिन्न वर्गों के लोग सुबह से ही श्री शर्मा को बधाई देने के लिए उनके आवास पर पहुंचने लगे।
इस खास अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से लेकर युवा कार्यकर्ताओं तक सभी का जमावड़ा रहा। लोकसभा सांसद संतोष पाण्डेय, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, पूर्व सांसद प्रदीप गांधी, भाजपा के प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष खूबचंद पारख, दिनेश गाँधी, विनोद खांडेकर पूर्व विधायक, पुखराज कांकरिया, नरेश बैद पतली, जिला भाजपा महामंत्री राजेंद्र गोलछा, पवन मेश्राम, बालू भंसाली, राजेंद्र जानी, प्रकाश सांखला, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक चौधरी, वीरेंद्र जैन, हरीश गाँधी, दीपक चौहान, योगेश पाण्डेय, पवन डागा, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, वरिष्ठ पार्षद व पूर्व नगर निगम अध्यक्ष शिव वर्मा, गप्पू सोनकर, मधु बैद, खेमिन राजेश यादव, मणिभास्कर गुप्ता, विजय राय, देवसरण सेन, रानू जैन जैसे वरिष्ठ नेताओं ने श्री शर्मा को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने श्री शर्मा के राजनीतिक अनुभव और नेतृत्व की प्रशंसा की, जबकि युवा नेताओं ने उन्हें प्रेरणादायक बताया।
शहर के विभिन्न संगठनों जैसे डोंगरगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, भाजपा युवा मोर्चा, भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा, चौपाल ग्रुप, महाकाल मित्र मंडल, महाकाल सेना और दबंग ग्रुप के सदस्यों ने भी अपनी-अपनी टीम के साथ श्री शर्मा को बधाई दी, उनके द्वारा किए गए जनहित और जनसेवा के कार्यों की प्रशंसा की गई। श्री शर्मा ने सभी का स्वागत किया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संदेश दिया कि समाज सेवा और जनहित के कार्यों के प्रति उनका समर्पण और ईमानदारी उनके जीवन का उद्देश्य रहे हैं और आगे भी वह इस दिशा में कार्य करते रहेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने श्री शर्मा को उनके दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व में भाजपा को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
