जिला स्तरीय तृतीय सोपान स्काउट गाइड निपुन रोवर रेंजर जांच शिविर संपन्न

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट अभय कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला राजनांदगांव द्वारा जिला स्तरीय तृतीय सोपान स्काउट गाइड निपुन रोवर रेंजर जांच शिविर 2024 का आयोजन 8 से 11 अगस्त 2024 तक आईटीआई कोनारी डोंगरगांव में किया गया। शिविर में दल संचालन हेतु प्राप्त अधिकार पत्र वारंटधारी स्काउटर गाइडर के 53 शालाओं से 176 स्काउट गाइड रोवर रेंजर ने सहभागिता की। शिविर का शुभारंभ झंडारोहण कर किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में राज्य उपाध्यक्ष भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राजेन्द्र गोलछा तथा आजीवन सदस्य जिला संघ राजनांदगांव महेश खंडेलवाल एवं अध्यक्ष स्थानीय संघ डोंगरगांव टोमन साहू उपस्थित थे। शिविर समापन पूर्व संध्या पर राज्य उपाध्यक्ष भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राजेन्द्र गोलछा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं संरक्षक स्थानीय संघ डोंगरगांव दिनेश गांधी, आजीवन सदस्य जिला संघ स्काउट गाइड राजनांदगांव के सदस्य आरएल पात्रे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी पदेन सहायक जिला आयुक्त स्काउट डीके पाण्डे, प्राचार्य आईटीआई कोनारी की उपस्थिति में कैम्प फायर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शिविर का समापन सर्वधर्म प्रार्थना खुला सत्र एवं विधिवत ध्वज अवतरण कर किया गया। जिला मुख्यालय आयुक्त गाइड श्रीमती उषा चटर्जी द्वारा शिविर का निरीक्षण किया एवं प्रतिभागियों को स्काउट गाइड स्किल में परिपूर्ण होने प्रोत्साहित किया। सेवानिवृत्त शिक्षक एचडब्लूबी स्काउट योग प्रशिक्षक अलख राम साहू ने शिविरार्थियों को योग की बारीकियों से अवगत कराते हुए योगाभ्यास कराया। शिविर संचालक मयूख श्रीवास्तव जिला संगठन आयुक्त स्काउट, जिला पर्यवेक्षक देवेंद्र अम्बादे, जिला सचिव स्काउट गाइड लेख राम वर्मा, विकास खंड सचिव स्काउट गाइड डोंगरगढ़ मुख्य परीक्षक स्काउट विभाग डेहर साहू, विकासखंड सचिव स्काउट गाइड छुरिया मुख्य परीक्षक रोवर विभाग श्रीमती धनेश्वरी साहू, मुख्य परीक्षक गाइड विभाग श्रीमती कीर्ति साहू, मुख्य परीक्षक रेंजर विभाग टोमन पटेल, विकासखंड सचिव स्काउट गाइड डोंगरगांव शिविर क्वाटर मास्टर सहित सहायक संचालक मंडल ने अपनी सेवाएं दी।

अपने दोस्तों को शेयर करें :