राजनांदगांव। नगर कोशरिया यादव समाज राजनांदगांव की आगामी बैठक 4 अगस्त दिन रविवार को दोपहर 2 बजे से स्टेट स्कूल मैदान स्थित सांस्कृतिक मंच पर आयोजित है। समस्त स्वजातीय गण,कार्यकर्तागण, वार्ड प्रमुखों, नगर इकाई पदाधिकारी गणों, जन्माष्टमी समिति के सम्मानीय पदाधिकारी गणों आपकी उपस्थिति की अपील की गई है। समिति ने सामाजिक गणों से कहा है कि समाज के पदाधिकारियों, सदस्यों और समस्त सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति से ही आयोजन की सफलता है। साथ ही वार्ड प्रमुख व गौटियागणांे से निवेन है कि अपने अपने पार के पांच सदस्यों को साथ में लायें। यहां सभी सामाजिक गणों को मोबाईल नंबर के साथ कैलेण्डर वितरण किया जायेगा। अतः आप सब अपनी उपस्थिति प्रदान कर श्री कृष्ण जन्माष्टमी यादव समाज के इस महापर्व को सफल बनाने में सहयोग कर नगर कोशरिया यादवी एकता का परिचय देवें,कार्य क्रम को सफल बनायें।