पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के पहल पर नवा बिहान मिशन की शुरूआत

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। नवा बिहान के तहत् जिला जेल राजनांदगांव में 22 जुलाई 31 जुलाई 2024 तक 10 दिवसीय शतरंज प्रशिक्षण शिविर-2024 का प्रारंभ जिला शतरंज संघ, राजनांदगांव एवं जिला जेल के सहयोग से किया गया। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के पहल पर नवा बिहान मिशन की शुरूआत दिनांक 21 जुलाई 2024 से जिला-राजनांदगांव में प्रारंभ की गई थी, जो लगातार अभियान के रूप में जारी है। नवा बिहान का लक्ष्य कैरियर गाइडेंस, नशामुक्ति के जागरूकता, खेलकूद एवं अन्य आयोजन है। नवा बिहान अभियान के अंतर्गत युवाओं को कैरियर गाइडेंस, जन जागरूकता, खेलकूद, मार्शल ऑर्ट, महिलाओं के सुरक्षा, अग्निवीर एवं आरक्षक भर्ती का प्रशिक्षण देना व अन्य कार्यक्रम का आयोजन समय-समय पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विभिन्न संस्थानों के सहयोग से मेरोथोन, वॉकेथोन, कबड्डी प्रतियोगिता आदि विभिन्न खेलकूद के माध्यम से किया जाता रहा है। इसी नवा बिहान अभियान के तहत 10 दिवसीय शतरंज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जेल के कैदियों के लिए किया गया है। जिससे आरोपियों व अपराधियों में खेल की तरफ रूचि बढ़े और अपराध की ओर से कैदियों का ध्यान हटे। यह पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग का एक अभिनव पहल है, जो जिला शतरंज संघ, राजनांदगांव एवं जिला जेल राजनांदगांव के सहयोग से किया जा रहा है। आज नवा बिहान कार्यक्रम के तहत् शतरंज प्रशिक्षण शिविर 2024 के उद्घाटन समारोह में दीपक कुमार झा पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज, संजय अग्रवाल कलेक्टर राजनांदगांव, मोहित गर्ग पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव, अक्षय सिंह राजपूत जेल अधीक्षक राजनांदगांव, ललित भंसाली अध्यक्ष जिला शतरंज संघ राजनांदगांव, योगेश डाकलिया सचिव जिला शतरंज संघ राजनांदगांव एवं ज़िला शतरंज संघ से प्रशांत गुप्ता, ऋषभ नाहाटा, मुख्य प्रशिक्षक प्रकाश शर्मा, रक्षित निरीक्षक लोकेश कुमार कसेर शामिल हुए। इस दौरान जिला जेल राजनांदगांव के अधिकारी-कर्मचारीगण तथा जेल के कैदी उपस्थित रहे।

अपने दोस्तों को शेयर करें :