राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देश पर डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार गश्त-पेट्रोलिंग कर अवैध गतिविधियों, शराब कोचियों, सटोरियों, संदिग्ध व्यक्तियों, पॉकेटमार, चाकूबाज एवं अन्य असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में 22 जुलाई 2024 को अवैध शराब बिक्री की सूचना पर आरोपी विनय मिश्रा पिता रमाकांत मिश्रा, उम्र-25 साल, साकिन दंतेश्वरी पारा, डोंगरगढ़, थाना-डोंगरगढ़ को अपने घर के सामने हाल में अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुये पकड़कर आरोपी से 12 पौवा देशी प्लेन शराब कुल मात्रा- 2.160 बल्क लीटर किमती 1080 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है। इसी प्रकार आरोपी श्रवण यादव पिता ईतवारी यादव, उम्र-22 साल, साकिन बुधवारी पारा, डोंगरगढ़-थाना-डोंगरगढ़ को ग्राम राका प्रवेश द्वार के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुये पकड़कर आरोपी के कब्जे से 15 पौवा रोमियो देशी प्लेन शराब एवं 5 पौवा सुप्रिमो डिलक्स व्हीस्की अंग्रेजी शराब कुल मात्रा-3.600 बल्की कुल किमती. 2000 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा, प्रधान आरक्षक अजीत टोप्पो, अखिल अंबादे, आरक्षक चंद्रप्रताप सिंह, हरदयाल कंवर का विशेष योगदान रहा है।
