राजनांदगांव। 20 तारीख की सुबह 11 बजे के आसपास एक तरफ पुलिस प्रशासन नगर निगम क्षेत्र में 13 करोड़ 81 लाख से भूमि पूजन के बंदोबस्त में लगा हुआ था तो दूसरी तरफ शहर के नीलगिरी पार्क के बड़े ट्रांसपोर्टर की 25 लाख कीमती फॉर्च्यूनर कार की दिनदहाड़े चोरी हो जाती है। नीलगीरी पार्क राजनांदगांव टीवीएस शो रूम के पास से दिनदहाड़े चोरी हो गई।इस चोरी की रिपोर्ट थाना बसंतपुर में प्रार्थी द्वारा दर्ज कराई गई। बसंतपुर थाना प्रभारी के द्वारा तत्काल इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर तत्काल शहर के विभिन्न सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल गया जिस पर वह गाड़ी फॉर्चूनर कार किस दिशा पर चोर के द्वारा निकाली गई थी, उसे दिशा में पुलिस के द्वारा तत्काल रूप से ठाकुर टोला टोल प्लाजा, सोमनी थाना, दुर्ग, बालोद और धमतरी पुलिस अलर्ट में थी कि इस दिशा से अगर गाड़ी जाती है तो तत्काल इस गाड़ी को बरामद किया गया।बनस्तपुर पुलिस की टीम की लगातार सक्रियता के करण आरोपी कर के द्वारा अज्ञात स्थान पर गाड़ी को छोड़ आरोपी फरार हो गया। तो वहीं यह गाड़ी धमतरी क्षेत्र के जारतार टोल प्लाजा के पास पुलिस को बरामद करने में मिली बड़ी सफलता आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस जुटी है। थाना बसंतपुर प्रभारी सत्यनारायण देवांगन ने बताया कि हमारी टीम लगातार आरोपों की तलाश में जुटी हुई है वहीं फॉर्च्यूनर कार धमतरी जिले से बरामद हो चुकी है आगे तथ्यों के आधार पर जांच जारी है।