निगम आयुक्त गुप्ता ने की लोककर्म एवं जल विभाग की समीक्षा

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता तकनीकी अधिकारियों की बैठक लेकर निर्माण कार्य एवं पेयजल व्यवस्था की समीक्षा में स्वीकृत निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ करने व चल रहे कार्यो में तेजी लाने के निर्देश देने के साथ-साथ शहर के सभी वार्डो में सुचारू पेयजल के लिये सर्वे कर सार्वजनिक नल तथा अवैध नल काटने के निर्देश दिये।
बैठक में आयुक्त श्री गुप्ता ने सर्व प्रथम जल विभाग की समीक्षा कर पेयजल सप्लाई के सबंध में चर्चा कर अब तक काटे गये अनावश्यक बहने वाले सार्वजनिक नल की जानकारी ली। कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके ने जानकारी दी कि एक सप्ताह में 52 सार्वजनिक नल काटा गया है, शिकायत एवं सर्वे के आधार पर काटने की कार्यवाही की जा रही है। आयुक्त ने कहा कि सभी उप अभियंता अपने अपने प्रभारित वार्ड में सार्वजनिक एवं अवैध नल का सर्वे करे और टोटी विहीन तथा अनावश्यक बहने वाले नल सूचीबद्ध कर जल विभाग को प्रेषित करे, जिससे उक्त नल काटा जा सके। साथ ही भवन भवन अनुज्ञा उपरांत राशि जमा नहीं करने वालो के नल कनेक्शन काटने की कार्यवाही करने कहा। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में कम पानी आने व गंदा पानी आने की शिकायत प्राप्त होती है, उसका यथा संभव निराकरण करें, इसी प्रकार नागरिकों एवं पार्षदों की शिकायतों का भी तत्काल निराकरण करे। उन्होंने कहा कि टंकिया पर्याप्त भरने के पश्चात ही सप्लाई करे, जिससे सभी क्षेत्रों में पर्याप्त प्रेशर से पानी आ सके। वाल्व खोलने संबंधी शिकायतों का भी निराकरण करे।
आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि कहीं-कहीं अमृत मिशन के द्वारा नल कनेक्शन नहीं होने की शिकायत आ रही है, वहां नल कनेक्शन देवे, पार्षदों से संपर्क कर छुटे हुये कनेक्शन लगावे, शेष इंटर कनेक्शन करे, पुराने नल कनेक्शन बंद करें, जिससे समान रूप से पेयजल सप्लाई हो सके। उन्होंने एलम ब्लीचिंग की पर्याप्त उपलब्धता रखने कहा, ताकि बारिश में शुद्ध पेयजल सप्लाई में रूकावट न हो।
निर्माण कार्य की समीक्षा में आयुक्त ने कहा कि अधोसंरचना मद अंतर्गत वार्डो में कराये जाने वाले कार्यो हेतु पार्षदों द्वारा दिये गये कामों का जल्द प्राक्कलन तैयार करें। वृक्षारोपण के लिये स्थल सहित अन्य आवश्यक तैयारी करें, पार्षदों से भी संपर्क करें, ताकि शहर में वृहद रूप से वृक्षारोपण हो सके। उन्होंने स्कूल मरम्मत एवं आंगनबाडी मरम्मत कार्य की जानकारी ली। कार्यपालन अभियंता रामटेके ने बताया कि स्कूल मरम्मत का कार्य पूर्णतः की ओर है तथा आंगनबाड़ी के लिये निविदा प्रक्रिया की जा रही है। उन्होंने आरके नगर उद्यान सहित शहर के उद्यानों में आवश्यक मरम्मत करने के निर्देश दिये।
आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि सभी तकनीकी अधिकारी अपने अपने प्रभारित वार्ड में चल रहे कार्यो में प्रगति लावे एवं प्रारंभ होने वाले कार्यो को तत्काल प्रारंभ कराये तथा जिन ठेकेदारों द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है एवं जिनके द्वारा अधुरा कार्य किया गया है, उन्हें नोटिस जारी कर अविलंब कार्य प्रारंभ कराये। उन्होंने कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके एवं प्र.कार्यपालन अभियंता कामना सिंह यादव से कहा कि सभी सहायक अभियंता एवं उप अभियंताओं से कार्य की प्रगति की नियमित रूप से जानकारी लेवे, उसके आधार पर स्थल निरीक्षण करें और कार्य में प्रगति लावे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखेंगे। निर्माण कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जावेगी।
आयुक्त श्री गुप्ता ने आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण के संबंध में आवश्यक तैयारी करने कहा। पिछले सर्वेक्षण में जो कमी थी उसे दूर करे, सर्वेक्षण के बिंदुओ के आधार पर तैयारी करे, एसएलआरएम सेंटरों में व्यवस्था सुनिश्चित करे तथा शहर में साफ सफाई के अलावा लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाकर उन्हें स्वच्छता से जोड़े।
बैठक में सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, प्र. सहायक अभियंता दिलीप मरकाम व सुश्री पिंकी खाती, उप अभियंता दीपक महला, श्रीमती गरिमा वर्मा, श्रीमती ज्योति साहू, सुश्री आयुषी सिंह, अनिमेष चंद्रकार, तिलक राज धु्रव, अशोक देवांगन, डागेश्वर कर्ष, अनुप पांडे, अमृत मिशन के अधिकारी राजेश पवार व ईब्राहिम भाई, लिपिक राहुल ठाकुर, फिटर सेवाराम व सोमनाथ उपस्थित थे।

अपने दोस्तों को शेयर करें :