राजनांदगांव। जिला भाजयुमो द्वारा थाना लालबाग प्रभारी निरीक्षक एनके गौतम के विरुद्ध की शिकायत की थी। पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी तक भी यह शिकायत पहुंची थी। उन्होंने अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई हेतु निर्देशित किया था। अंतत: विभाग ने जांच के उपरांत कार्रवाई की है। विषय पर संज्ञान लेते हुए पुलिस प्रशासन ने निरीक्षक एनके गौतम से कार्यभार वापस ले लिया है। पुलिस प्रशासन के इस निर्णय का जिला भाजयुमो अध्यक्ष मोनू बहादुर ने स्वागत किया है। उन्होंने प्रदेश सरकार, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी को धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि, कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों को ही जनता के बीच रहकर काम करने का अवसर दिया जाना चाहिए। मोनू बहादुर ने कहा कि, प्रदेश सरकार का रथ सुशासन के पहियों पर चल रहा है। इस मामले में किसी जिम्मेदार अधिकारी की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी यह संदेश सरकार ने पहले ही दे दिया है। जिला भाजयुमो ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर तत्कालीन थाना लालबाग प्रभारी के स्थान पर जिम्मेदार अधिकारी की नियुक्ति की मांग की थी। इस विषय की जानकारी विस स्पीकर डॉ. रमन सिंह जी तक भी पहुंची थी। क्षेत्र की जनता ने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से उन्हें इससे अवगत कराया था। 02 जुलाई को इस विषय पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक ने आदेश जारी कर थाना प्रभारी एनके गौतम को उनके प्रभार से हटा दिया और यहां नए निरीक्षक की नियुक्ति कर दी है। मोनू बहादुर ने कहा कि, विस स्पीकर डॉ.रमन सिंह जी ने इस मामले में सख्त निर्णय लेने के निर्देश दिए थे। पुलिस अधीक्षक की तात्कालिक कार्रवाई प्रशंसनीय है। इस बदलाव से राजनांदगांव ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।