लोकसभा में सांसद संतोष पाण्डेय ने राहुल गांधी को करारा जवाब दिया

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। लोकसभा में राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर हो रही चर्चा में भाग लेते हुये क्षेत्रीय सांसद संतोष पाण्डेय ने आज लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोलते हुये कहा कि हिंदुओं की सहिष्णुता का श्री गांधी नाजायज फायदा न उठायें, हिन्दू प्रारंभ से ही सर्व-धर्म-समभाव का हितैषी रहा है।
भाजपा मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार लोकसभा में अपने भाषण की शुरूआत करते हुये श्री पाण्डेय ने छत्तीसगढ़ और राजनांदगांव की जनता के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया और कहा कि राहुल गांधी लोकसभा में कल बार-बार भगवान शंकर के चित्र को दिखा रहे थे, जबकि उन्हे यह नहीं भूलना चाहिये कि भगवान शंकर के नाम पर उनके पूर्व मुख्यमंत्री जिन्हें राजनांदगांव की जनता ने लोकसभा के चुनाव में धूल चटा दिया ने महादेव के नाम पर सट्टा चलाया। छः हजार करोड़ रूपये का गबन किया। श्री गांधी बार-बार हिंदुत्व पर चोट कर रहे है, हिन्दुओं को हिंसक व भाजपा को हिंसा फैलाने वाली पार्टी कह रहे है, जबकि जम्मू-कश्मीर में दशकों से हो रहे आतंक किनके द्वारा किया जा रहा है, वे भली-भांति जानते है। इसी प्रकार राजस्थान में एक टेलर की गला रेतकर हत्या किन लोगों ने की वे अच्छी तरह समझ रहे है। कर्नाटक में माबलीचिंग की घटना को कौन लोगों ने अंजाम दिया, पूरे देश में अशांति के टापू बनकर कौन लोग खड़े हैं वे अच्छी तरह जानते हुये भी हिन्दुत्व पर चोट कर रहे है, जिसके लिये उन्हे माफी मांगनी चाहियें।
श्री पाण्डेय ने मोदी सरकार के उपलब्धियों को लोकसभा में बताते हुये कहा कि कोरोना काल के भयावह दौर को देश ने देखा है। पूरी दुनिया भारत की बढ़ी हुई आबादी पर फैलते कोरोना को लेकर चिंता प्रकट कर रही थी, किन्तु मोदी जी ने अपनी कुशल प्रबंधन से कोरोना को मात दिया। देश के वैज्ञानिकों को वैक्सीन निर्माण के लिये प्रोत्साहित किया, उन्हें संसाधन उपलब्ध कराया। देश के लोगों को 300 करोड़ से ऊपर वैक्सीन के डोज लगाये गये, दुनियाभर में कोरोना कॉल में भारत ने वैक्सीन सहित कोविड सामग्री की सहायता की, ऑक्सीजन से लेकर सारी चीजों का प्रबंध हुआ। हम कोरोना को मात देने में सफल हुये। देश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में अनाज दिये जा रहे है। भारत ने पाकिस्तान सहित चीन की बोलती बंद कर रखी है, कश्मीर में मोदीजी ने वह कर दिखाया जो किसी ने सोच नहीं सकता था। उधमपुर-श्रीनगर रेलवे मार्ग पर चिनाब पर रेलवे का ऐतिहासिक पुल, जिस पर पूरी दुनिया की नजर थी, बनकर तैयार ही नहीं हुआ, बल्कि उस पर ट्रायल भी हो चुका है। विपक्ष के लोग केवल गरीबी की बात करते है, गरीबों के लिए कभी कुछ किया नहीं। सारा देश इस बात को जानता है कि मोदी है तो मुमकिन है।

अपने दोस्तों को शेयर करें :