राजनांदगांव। 25 जून 2024 की दरमियानी रात डोंगरगढ़, थाना डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव पुलिस स्टाफ द्वारा दिनांक 26 जून 2024 की रात्रि को गस्त के दौरान सूनसान इलाकों में 6 लोग संदिग्ध हालत में मिलने पर उनसे पूछताछ करने और उनके बैग में रखे समान की तलाशी लेने पर बैग में पाना, पेचकश, प्लास, लोहे के सब्बल दो नग व टार्च-डिजिटल ज्वेलरी वेट मशीन मिलने पर उन्हें थाना लाकर पूछताछ किया गया, उनके द्वारा डकैती के इरादे से थाना डोंगरगढ़ क्षेत्र में आना बताये व पूर्व में ग्राम रामाटोला थाना डोंगरगढ़ में दिनांक 07.05.2024 को दिन में घर का ताला तोड़कर घर से 90,000 रूपये व 54,000 का सोना-चांदी के गहने जुमला किमती 1,44,000 रूपये की चोरी करना स्वीकार किये, जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना डोंगरगढ़ में अपराध क्रमांक 365 धारा 399, 402 भादंवि कायम कर विवेचना किया गया। विवेचना के दौरान आरोपियों के बताये अनुसार उनके कब्जे से लोहे का पाना 4 नग, लोहे का पेंचकश प्लास्टिक का मुठ लगा हुआ, 7 नग, लोहे का रॉड जिसका एक सिरा नुकिला है, 2 नग, एक नग टार्च, 2 नग लकड़ी का डंडा व घटना में प्रयुक्त 2 नग मोटर सायकल सीडी डीलक्स जेएच 03 क्यू-9599 एवं याम्हा एफजेड सीजी 04-केजे 1135 कीमती लगभग 80,000 रूपये एवं विभिन्न जगहों में चोरी के जेवरात लगभग 64 ग्राम सोना किमती लगभग 4,75,000 रूपये, 1112 ग्राम चांदी किमती लगभग 1,00,000 रूपये, जुमला कीमती 6,56,000 रूपये जप्त कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।
उक्त आरोपियों से पूछताछ पर उनके द्वारा बताया गया कि वो चोरी का माल सोनार विकास सोनी पिता दुर्गा प्रसाद सोनी, निवासी आदर्श मार्ग, वार्ड नंबर-08, पोस्ट ऑफिस के पास, थाना अनुपपुर, जिला-अनुपपुर के पास बेचते थे, जो अनुपपुर से आकर दुर्ग में नियत स्थान पर बुलाकर जेवरात की खरीदी करता था। जिस पर थाना डोंगरगढ़, तुमड़ीबोड़ एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम तत्काल हरकत में आयी और आरोपी सोनार विकास सोनी को जिला दुर्ग में घेराबंदी कर पकड़ा, जो आरोपियों से कम दाम में जेवरात खरीदना स्वीकार किया, जिसे विधिवत गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 27.03.2024 को जिला दुर्ग में थाना उतई क्षेत्र के उमरकोटी क्षेत्र में सोना चांदी के गहने, बर्तन व नगदी जुमला रकम 85,000 रूपये का चोरी करना स्विकार किया।
दिनांक 13.04.2024 को दुर्ग के थाना पद्मनाभपुर क्षेत्र के मातृछाया फेस-02 हाउस नंबर 05 ग्राम धनोरा में सोने-चांदी के जेवरात कुल मशरूका 87,900 रूपये ताला तोड़कर चोरी करना बताये। दिनांक 25.04.2024 को जिला बेमेतरा थाना बेमेतरा, कोतवाली के वार्ड नंबर 12 कुंदन नगर क्षेत्र में दो लाख सोना चांदी कुल मशरूका 2,40,000 रूपये घर का दरवाजा कुंडी तोड़कर चोरी करना स्वीकार किया। दिनांक 30.04.2024 को थाना नेवई क्षेत्र के सड़क नंबर 03, प्लाट नंबर 17 के बंद घर से सोना-चांदी नगदी कुल 38,000 रूपये की चोरी की है। इसी प्रकार दिनांक 09.06.2024 को थाना गोंदिया ग्रामीण क्षेत्र महाराष्ट्र में 3,40,000 रूपये की चोरी करना स्वीकार किया।
उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुी (ऑप्स), सीएसपी पुष्पेन्द्र नायक, एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम, थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक सीआर चंद्रा, उनि राजेश सिंग, आरक्षक चितेश रात्रे, कमल निषाद, पिंयांश ठाकुर, चमन साहू, ओपी चिचोला प्रभारी निरीक्षक उमेश बघेल, ओपी सुकुलदैहान प्रभारी उनि भूषण चंद्राकर, सायबर सेल से प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा, सउनि सुमन कर्ष, प्रधान आरक्षक बसंत राव, अनित शुक्ला, आरक्षक अवधकिशोर साहू, परिवेश वर्मा, मनीष मानिकपुरी, मनीष वर्मा, जोगेश राठौर, अमित सोनी, जीवन ठाकुर, मनोज खुंटे, हरीश ठाकुर, हेमंत साहू, आदित्य राजपूत की सराहनीय योगदान रहा।
