राजनांदगांव। प्रार्थी दिनांक 30.05.2024 को थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि रोज की तरह खेत में बकरा चराने गया था कि दोपहर में 3-4 अज्ञात व्यक्ति तीन पहिया वाहन में आकर 1 नग बकरा व 1 नग बकरी को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। उक्त घटना के संबंध में जिले के वरिष्ठ अधिकारीगणों को अवगत कराया गया एवं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आप्स) मुकेश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक नंदकिशोर गौतम नेतृत्व में टीम गठित कर लगातार माल मुल्जिम का पता तलाश किया गया कि जरिये मुखबीर से सूचना मिला व एकत्र पुख्ता साक्ष्य एवं संदेह के आधार पर ग्राम पेंड्री निवासी शिवा राम साहू उर्फ शिवा पिता स्व. मनसुख लाल साहू, उम्र 23 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 20, आबादी पारा पेंड्री, थाना लालबाग को हिरासत में लेकर हिकमत-अमली से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया एवं चोरी गये 2 नग बकरा-बकरी प्रयुक्त तीन पहिया ऑटो को पेश करने पर विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी शिवा राम साहू द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आज दिनांक 26 जून को विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया है। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक नंदकिशोर गौतम, सहायक उप निरीक्षक राजू मेश्राम, आरक्षक राकेश धु्रव, राकेश ठावरे, कमल यादव की सराहनीय भूमिका रही।
