पालिका अध्यक्ष पर भाजपा द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप गलत : हर्षिता स्वामी बघेल

अपने दोस्तों को शेयर करें :

डोंगरगढ़। नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ में अध्यक्ष के विरोध भाजपा पार्षद द्वारा अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया को अब हाईकोर्ट के आदेश के बाद स्थगित कर दिया गया है, वहीं दूसरी ओर नगर पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम के बीच-बचाव में अब क्षेत्र की विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने भी मोर्चा संभाल लिया है। विधायक श्रीमती बघेल ने कांग्रेस द्वारा रखी गई प्रेसवार्ता में कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम पर भाजपा के द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए जो गलत है, उनके द्वारा खड़े होकर कार्य को करवाया गया, हम कांग्रेस के पूरे कार्यकर्ता पूरी एकता के साथ लोगों के साथ है। भाजपा के द्वारा दबाव डालकर हमें डराने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा के द्वारा हमारे दो पार्षदों को अपने पक्ष में लेकर भाजपा प्रवेश करवाया गया और उनके बल पर नगर पालिका में अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए बल दिया जा रहा है। यहां बता दे की नगर पालिका में भाजपा पार्षदों के द्वारा कांग्रेस के नगर पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए जिले के कलेक्टर से मांग की गई थी, इसके बाद अध्यक्ष श्री मेश्राम ने अपने खिलाफ लाए गए अविश्वस प्रस्ताव को लेकर बिलासपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की जिसमें बताया गया कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद जिस दिन अधिसूचना जारी की जाती है। आदर्श आचार संहिता लागू हो जाती है और चुनाव कार्य पूर्ण होने तक लागू रहती है, परंतु इसी बीच 24 मई को भाजपा पार्षदों द्वारा कलेक्टर के पास नगर पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाता है और प्रथम कार्य जिन 14 पार्षदों ने अधोहस्ताक्षरित अविश्वास प्रस्ताव कलेक्टर को दिया था, उसका सत्यापन किया जाना था, हस्ताक्षर सत्यापन हेतु नगर पालिका के सीयमो ने सभी 14 पार्षदों से पत्राचार किया और 27 मई 2024 को नगर पालिका सभागृह में उपस्थित होने का आग्रह किया, जहां सभी 14 पार्षद उपस्थित हुए और उन्होंने सम्मिलन किया और पुनः अपना हस्ताक्षर कर सत्यापन किया। यह अविश्वास प्रस्ताव प्रथम दृष्टया में अवैधानिक प्रतीत हो रही है। उक्त कार्यवाही के विरूद्ध सुदेश कुमार मेश्राम, अध्यक्ष नपा परिषद डोंगरगढ़ द्वारा मान. उच्च न्यायालय छग बिलासपुर में दायर ढब्ल्यूपीसी नंबर 2768/2024 में पारित आदेश दिनांक 07 जून 2024 द्वारा अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित प्रभाव एवं संचालन संबंधी कार्यवाही को आगामी आदेश तक स्थगित रखने आदेशित किया गया है। प्रेस वार्ता के दौरान विधायक हर्षिता स्वामी बघेल नगर पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम, शहर काग्रेस अध्यक्ष विजय राज सिंह, रामजी तराने, किरण मेश्राम उपस्थित थे।

अपने दोस्तों को शेयर करें :