खैरागढ़। प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य व खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के शैडो विधायक विक्रांत सिंह ने राजनांदगांव लोकसभा चुनाव में सांसद संतोष पाण्डे की जीत हासिल करने पर बधाई दी है और खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र सहित खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के समस्त जनता का आभार जताया है। विक्रांत सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 10 साल के कार्यकाल के दौरान ऐतिहासिक कार्य किये है, जिसमे अंत्योदय की भावना को रखकर सभी वर्गों का पूरा ध्यान रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनकाल में मुफ्त वैक्सीन की सुविधा, गरीबों को निःशुल्क राशन, किसान सम्मान निधि के तहत तीन किश्तों में सालाना छः हजार रुपये देकर देश के किसानों को संबल प्रदान किया है। इसी प्रकार महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर प्रदान किया है। इसी प्रकार किसानों को खाद में सब्सिडी, अन्नदाताओं के धान में लगातार बढ़ोत्तरी करने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल के दौरान देश के आर्थिक स्थिति हो या अन्य विकास कार्यो में ऐतिहासिक कार्य करेंगे। इसी तरह छत्तीसगढ़ में घोटालेबाज कांग्रेस सरकार को जनता ने 2023 के विधानसभा चुनाव में बाहर का रास्ता दिखा दिया व भाजपा के ऊपर भरोसा जताते हुए छत्तीसगढ़ की कमान सौंपा है, जिसमें प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने प्रदेश की जनता के लिए महज 4 महीनों में ऐतिहासिक कार्य किया है, जिसमें 5 साल से भूपेश बघेल द्वारा रोके गए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 18 लाख ग्रामीण परिवारों को पक्के मकान की स्वीकृति दिलाने का काम किया है, वहीं किसानों को 3100 रुपये में धान की खरीदी करके एकमुश्त अंतर की राशि देने का अभूतपूर्व कार्य किया गया है, वहीं महिलाओं को 1 हजार रुपए प्रतिमाह सीधे उनके खाते में देने का कार्य भाजपा सरकार ने किया है। जिसके चलते लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा के ऊपर अपना विश्वास जताया है। वहीं भूपेश बघेल को जनता ने यह बता दिया है कि छत्तीसगढ़ को नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी की योजना से सिर्फ कागजों में विकास करने वाले सरकार जो शराब घोटाला हो या पढ़े-लिखे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करके पीएससी परीक्षा में घोटाले करने वाली कांग्रेस को जनता नकार चुकी है। वहीं सत्ता में रहते हुए भूपेश बघेल ने राजनांदगांव लोकसभा के विकास के लिए कोई कार्य नहीं किया, सिर्फ झूठी वाहवाही बटोरने का कार्य किया है और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को मिलाकर जिला बनाया गया जो सिर्फ उपचुनाव में जीतने के लिए जनता को गुमराह किया गया। साथ ही एक साल के कार्यकाल में भूपेश बघेल ने नए जिले के विकास के लिए बजट में प्रावधान नहीं किया। विक्रांत सिंह ने कहा कि खैरागढ़ विधानसभा में भाजपा लोकसभा से प्रत्याशी संतोष पाण्डे के लिए खैरागढ़ शहर-ग्रामीण, छुईखदान, गंडई सहित साल्हेवारा मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं के मेहनत से लोकसभा चुनाव में बढ़त मिलने पर विक्रांत सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया है तथा विक्रांत सिंह ने कहा कि खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के विकास के लिए भाजपा सदैव अग्रसर है व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, उपमुख्यमंत्री अरुण साव सहित मंत्रियों से मिलकर खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के विकास के लिए लगातार प्रयास किये जायेंगे व नए जिले को नए स्वरूप में संवारा जाएगा।