नक्सलगढ़ में बहेगी विकास की धारा, प्रतिवर्ष मिलेंगे 30 करोड़

अपने दोस्तों को शेयर करें :

मोहला। कलेक्टर एस. जयवर्धन ने जिला कार्यालय सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर नक्सल प्रभावित जिलों के लिए केंद्र सरकार से प्राप्त होने वाली विशेष केंद्रीय सहायता योजना के तहत वर्ष 2024-25 की वार्षिक कार्ययोजना बनाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की। कलेक्टर ने बैठक में विभागीय अधिकारियों से कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विकास के लिए विशेष केंद्रीय सहायता योजना अंतर्गत 2026 तक प्रति वर्ष अनेकों विकास कार्यों को मूर्त रुप देने और अग्रणी क्षेत्र बनाने की दिशा में प्रतिवर्ष 30 करोड़ रुपए का राशि स्वीकृत किया जाएगा। स्वीकृत की गई राशि से क्षेत्र में विकास को अमलीजामा पहनाने के लिए पुल-पुलिया, ब्रिज निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पेयजल, उन्नत कृषि, महिला एवं बच्चों के कल्याण के कार्यों को प्राथमिकता दिया जाएगा। मुख्य रूप से पिछड़े क्षेत्र होने के चलते इस क्षेत्र को मुख्य शहरों से जोड़ने के कार्यों को प्राथमिकता दिया जाएगा। जनपद पंचायत, पुलिस विभाग, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आदिवासी विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, विद्युत विभाग, क्रेड़ा विभाग, महिला बाल विकास विभाग, कृषि विभाग के माध्यम से बड़े पैमाने पर कार्ययोजना निर्धारित करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को कार्य योजना निर्धारित करते हुए अविलंब आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला परियोजना निदेशक अधिकारी हेमंत ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर अविनाश ठाकुर सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

अपने दोस्तों को शेयर करें :