राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स मुकेश ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक, एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम, एसडीओपी डोंगरगांव दिलीप सिसोदिया के पर्यवेक्षण में लोकसभा चुनाव के समय आचार संहिता के दौरान विगत लोकसभा चुनाव की तुलना में शराब, गांजा, जुआ, सट्टा जैसे अपराधों में पुलिस द्वारा अधिक कार्यवाही किया गया, जैसे शराब माफिया-कोचियों व सार्वजनिक जगहों पर शराब पिलाने वालों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में 169 प्रकरणों में 175 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से देशी शराब 311.9 बल्क लीटर कीमती 93207 रूपये, अंग्रजी शराब 150.48 बल्क लीटर कीमती 72320 रूपये कुल मात्रा 462.38 बल्क लीटर कीमती 165527 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल 4 नग कीमती 100000 रूपये जुमला कीमती 265527 रूपये जप्त किया गया और लोकसभा चुनाव 2024 में 243 प्रकरणों में 253 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से देशी शराब 1066.145 बल्क लीटर कीमती 463660 रूपये अंग्रजी शराब 691.76 बल्क लीटर कीमती 443610 रूपये कुल मात्रा 1757.905 बल्क लीटर कीमती 907270 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल 9 नग कीमती 385000 रूपये, कार 4 नग कीमती 2050000 रूपये जुमला कीमती 3342270 रूपये जप्त किया गया।
इसी प्रकार गांजा तस्करों के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत् पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में 01 भी प्रकरण पंजीबद्ध नहीं हुआ था, परंतु लोकसभा चुनाव 2024 में 4 प्रकरणों में 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 51.05 किलोग्राम गांजा कीमती 464000 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल 4 नग कीमती 232000 रूपये जुमला कीमती 696000 रूपये जप्त किया गया।
इसी प्रकार जुआ-सट्टा के विरूद्ध पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में जुआ के 12 प्रकरणों में 51 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 42455 रूपये नगदी जप्त किया गया। सट्टा के 34 प्रकरणों में 34 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 54655 रूपये नगदी जप्त किया गया। लोकसभा चुनाव 2024 में जुआ के 5 प्रकरणों में 34 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 288900 रूपये नगदी जप्त किया गया। सट्टा के 34 प्रकरणों में 34 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 37895 रूपये नगदी जप्त किया गया। इस प्रकार जुआ, सट्टा, शराब, गांजा जैसे प्रकरणों में राजनांदगांव पुलिस के लगातार प्रहार से अन्य अपराधों में कमी हुई है और लोकसभा निर्वाचन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कायम रहा और शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने में राजनांदगांव पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।