अक्षय लारोकर हत्याकांड मामला में फरार हुये 2 आरोपी पुलिस के गिरफ्तर में

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। मंर नवरात्रि पर्व दौरान दिनांक 19.10.2023 को अन्ना इडली के सामने रेलवे स्टेशन रोड, डोंगरगढ़ के पास मृतक अक्षय लारोकर पिता स्व. किरण लारोकर, उम्र-28 साल, साकिन बुधवारी पारा, डोंगरगढ़ तथा सोहेल राज पिता शेख अहमद, उम्र-26 साल, बुधवारी पारा, डोंगरगढ़ को निलिख रामटेके, कस्तु, सोहेल मिर्जा, राबिन साईमन एवं अन्य 10-12 साथियों द्वारा एक राय होकर हत्या करने की नियत से धारदार चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर गंभीर चोंट पहुंचाया था, जिससे अक्षय लारोकर कर ईलाज दौरान सीएचसी डोंगरगढ़ में मृत्यु हो गया था तथा सोहेल रजा को आयी चोंट के ईलाज हेतु उच्च स्तरीय चिकित्सायल रिफर किया गया था, जिसकी रिपोर्ट पर थाना डोंगरगढ़ में आरोपीगण के विरूद्ध धारा-302, 307, 147, 148, 149 भादंवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण में कुल 11 आरोपियो एवं 3 अपचारी बालकों को पकड़कर वैधानिक कार्यवाही करते हुये न्यायालय में पेश किया जा चुका है। मामला में आरोपी शेखर ठाकुर उर्फ खज्जी पिता बुधारू राम ठाकुर, उम्र-24 साल, साकिन स्टेशन पारा, ओपी चिखली, राजनांदगांव एवं रवि यादव उर्फ कमलेश उर्फ जुजु पिता लक्ष्मण यादव, उम्र-27 साल, साकिन स्टेशन पारा, ओपी चिखली, राजनंादगंाव घटना दिनांक से फरार था जिसकी लगातार पता तलाश किया जा रहा था। दिनांक. 30 मई 2024 को फरार आरोपीगण सकुनत में उपस्थित होने की मुखबीर सूचना मिलने पर थाना प्रभारी डोंगरढ़ सीआर चंद्रा द्वारा तत्काल पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अति. पुलिस अधीक्षक राहुल देव शुक्ला एवं एसडीआपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम को अवगत कराकर दिशा-निर्देश प्राप्त कर दिये गये दिशा-निर्देश अनुसार थाना डोंगरगढ़ से उप निरीक्षक राजेश कुमार, उप निरीक्षक शंकर गिरी गोस्वामी, प्रधान आरक्षक अजीत टोप्पो, आरक्षक मनोज हरमुख, चंद्रप्रताप सिंह, लीलाधर मण्डलोई का टीम तैयार कर आरोपीगण के पता तलाश हेतु उसके सकुनत पर टीम भेजा गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा फरार आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़कर विधिवत दिनांक 30 मई 2024 गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

अपने दोस्तों को शेयर करें :