जूनियर मिस्टर इंडिया इंटरनेशनल-2024 बने रूद्रांश जैन

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। संस्कारधानी की प्रतिभा ने एक बार फिर देश में अपना परचम लहराया है। शहर के सृष्टि कॉलोनी निवासी रुद्रांश जैन ने जूनियर मिस्टर इंडिया इंटरनेशनल-2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। उन्होंने ड्रीम स्टूडियो वेंचर्स की ओर से गोवा में आयोजित जूनियर मिस्टर इंडिया इंटरनेशनल-2024 की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है। बता दें कि रुद्रांश ने इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया था।
ड्रीम स्टूडियो वेंचर्स से जुड़े सोहेल शेख और अनुरिता ढोलकिया ने बताया कि जूनियर मिस्टर इंडिया इंटरनेशनल 2024 प्रतियोगिता के लिए पूरे देशभर से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। गोवा में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने टैलेंट का जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस दौरान निर्णायक मंडल ने राजनांदगांव जिले के निवासी रुद्रांश जैन को जूनियर मिस्टर इंडिया इंटरनेशनल-2024 घोषित किया है, उनकी सफलता के लिए पूरे देशभर से लगातार बधाइयां मिल रही है। उन्होंने बताया कि तीन दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के लिए कई राउंड आयोजित किए गए थे, जिसमें प्रतिभागियों को अपनी क्षमता का पूर्ण प्रदर्शन करना था। प्रतियोगिता में टैलेंट राउंड, इंट्रोडक्शन, प्री फिनाले और फोटोशूट और ग्रैंड फिनाले, दो राउंड बीच वियर राउंड इंट्रोडक्शन के साथ और दूसरा राउंड टक्सीडो सूट वियर रहा। इन सभी राउंड में रुद्रांश जैन ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जूनियर मिस्टर इंडिया इंटरनेशनल 2024 का खिताब अपने नाम किया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में सचिन दानई व रेखा भोंगडे और रमेश बोरकुटे शामिल रहे, जो कि बॉलीवुड के मशहूर और मंजे हुए कलाकार है। वहीं निर्णायक मंडल में डॉ. गुरप्रीत कौर, अबू अल हर्षथ और डॉ. पूनम मदान शामिल रहे।

अपने दोस्तों को शेयर करें :