युवक पर धारदार हथियार से हमला, युवक की मौत

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। शहर के शंकरपुर-रामनगर इलाके में आपसी रंजिश के चलते एक युवक की हत्या की घटना सामने आई। रविवार देर शाम को अज्ञात आरोपियों ने युवक की धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को लहलुहान हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम को चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत रामनगर शंकरपुर क्षेत्र में अज्ञात आरोपियों ने आपसी रंजिश के चलते रामनगर निवासी 30 वर्षीय महेश साहू उर्फ छोटू पर धारदार हथियार से वार कर दिया, जिससे महेश मौके पर लहुलुहान हालत में पड़ा रहा।
पुलिस ने सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर महेश को लहुलुहान हालत में अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। इधर क्षेत्र में बीती रात हत्या की घटना होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वहीं पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रही है।

अपने दोस्तों को शेयर करें :