निगम स्वामित्व की दुकानें एवं मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजनांतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में निर्मित दुकानों का आयुक्त ने किया आकस्मिक निरीक्षण

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता आज सुबह निगम सीमाक्षेत्र में निर्मित निगम स्वामित्व की दुकानें एवं मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजनांतर्गत विभिन्न स्थानों में निर्मित दुकानों का राजस्व अमला के साथ आकस्मिक निरीक्षण कर अनुबंध कराने तथा किराया जमा करने दुकानदारों को समझाईश दिये। उन्होंने किराया जमा नहीं कराने पर संबंधित राजस्व कर्मचारी को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
आयुक्त श्री गुप्ता निगम स्वामित्व की दुकानों में टांका घर के सामने निर्मित दुकान, रेल्वे स्टेशन पुराना सफाई कार्यालय में निर्मित दुकान, दिल्ली दरवाजा के पास निर्मित दुकान तथा नंदई रोड भैसा कोठा में निर्मित दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दुकानदारों से रूबरू हो सभी दुकानों के संबंध में संबंधित राजस्व उप निरीक्षकों से दुकानों की नीलामी, शेष प्रीमियम राशि, अनुबंध एवं किराये के संबंध में जानकारी ली। जानकारी उपरांत उन्होंने संबंधित दुकानदारों से प्रीमियम राशि जमा करने, अनुबंध करा किराया जमा करने समझाईश देते हुये कहा कि सभी अपने-अपने दुकानों की शेष प्रक्रिया पूर्ण कर राशि जमा करें, अन्यथा दुकानें सील करने की कार्यवाही की जावेगी। उन्होंने संबंधित राजस्व उप निरीक्षकों से कहा कि इन्हें नोटिस जारी कर 7 दिवस का समय निर्धारित करें, निर्धारित समय उपरंात अनुबंध किराया जमा नहीं करने पर दुकानें सील कर पुनः नीलामी की कार्यवाही करें।
इसी प्रकार आयुक्त श्री गुप्ता निगम सीमा क्षेत्रांतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजनांतर्गत निर्मित दुकानों में से ऑडिटोरियम के बाजू, हाट बाजार, मोहारा रोड व कन्हारपुरी फ्लाई ओव्हर के नीचे, लखोली पानी टंकी के पास, लखोली दुर्गा चौक, लखोली स्कूल के सामने एवं जनता कालोनी के दुकानदारों से चर्चा कर दुकान आबंटन के संबंध में जानकारी लेकर जिन दुकानों का अनुबंध नहीं हुआ है, उन्हें अनुबंध कराने तथा नियमानुसार किराया जमा कराने समझाईश देते हुये कहा कि जल्द दुकानों की प्रक्रिया पूर्ण करें, अन्यथा अनुबंध के अभाव में दुकान निरस्त कर दिया जावेगा। उन्होंने दुकानों के सबंध में संबंधित राजस्व उप निरीक्षकों से कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजनांतर्गत निगम सीमांतर्गत निर्मित दुकानों में जिन दुकानों का अनुबंध नहीं हुआ है, उनका अनुबंध करावें तथा किराया जमा करावें। इसके लिये नोटिस जारी करें, नोटिस उपरांत अनुबंध व किराया जमा नही करने पर दुकाने सील करे तथा पुनः आबंटन की कार्यवाही करें।
आयुक्त श्री गुप्ता ने जिन दुकान प्रभारियों के द्वारा अपने कार्य में लापरवाही बरत अनुबंध व किराया वसूली नहीं किया गया, उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निगम के राजस्व वृद्धि में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं की जावेगी। निरीक्षण के दौरान राजस्व उप निरीक्षक रविन्द्र ठाकुर व राजकुमार बंजारे, राजस्व लिपिक अभिजीत हरिहारनो व प्रकाश साहू सह उद्यान प्रभारी दिलीप गिरी व प्र.पटवारी मिलिन्द रेड्डी उपस्थित था।

अपने दोस्तों को शेयर करें :