भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे कल मानपुर व राजनांदगांव ग्रामीण क्षेत्र में

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संतोष पांडे का धुंआधार जनसंपर्क पूरे संसदीय क्षेत्र में जारी हैं। कल 8 अप्रैल, सोमवार को वे मानपुर व राजनांदगांव ग्रामीण क्षेत्रों के व्यापक दौरे पर रहेंगे, इस दौरान उनके द्वारा अनेक स्थानों पर सभाएं ली जाएगी हैं। भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्री पांडे मोहला-मानपुर जिले में अपने अभियान की शुरुवात सुदूर खड़गाँव से करेंगे, इसके बाद वे ग्राम बोरिया, दिघवाडी, वासड़ी, घोटिया, ढोंढरी, भावसा, भर्रीटोला, कलडबरी, नेड़गाँव, जबकसा, कंदाडी, सीतागांव तथा औंधी में जनसंपर्क करेंगे। इसके पश्चात वे दोपहर 4 बजे राजनांदगांव पहुंचकर होटल अमोरा (रेवाडीह) में जिला कृषि सामग्री विक्रेताओं के होली मिलन समारोह में भाग लेंगे। तत्पश्चात वे ग्रामीण क्षेत्र के सिंघोला, मुड़पार, सुरगी, मोखला व भर्रेगाँव में जनसंपर्क कर सभाओं को संबोधित करेंगे।

अपने दोस्तों को शेयर करें :