नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ में मेगा टिंकरिंग डे, विद्यार्थियों ने बनाया वैक्यूम क्लीनर

अपने दोस्तों को शेयर करें :

डोंगरगढ़। विद्यार्थियों में विज्ञान और टेक्नोलॉजी के प्रति जिज्ञासा, नवाचार की भावना और समस्या समाधान कौशल विकसित करने के उद्देश्य से जवाहर नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ में मंगलवार को मेगा टिंकरिंग डे का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नीति आयोग, भारत सरकार के अटल इनोवेशन मिशन के अंतर्गत अटल टिंकरिंग लैब के माध्यम से देशभर के करीब 10 हजार स्कूलों में ऑनलाइन माध्यम से एक साथ आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ के 40 और केंद्रीय विद्यालय डोंगरगढ़ के 5 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों को चार-चार के समूह में वैक्यूम क्लीनर बनाने का प्रोजेक्ट दिया गया। पहले उन्हें इसके पीछे का वैज्ञानिक सिद्धांत समझाया गया, फिर आवश्यक सामग्रियों-मोटर, पंखा, बैटरी, ग्लूगन, स्विच और प्लास्टिक बोतल आदि की जानकारी दी गई। प्रशिक्षक ने ऑनलाइन पद्धति से चरणबद्ध तरीके से असेंबलिंग सिखाई।
करीब दो घंटे के अभ्यास में सभी टीमों ने एक-एक वैक्यूम क्लीनर बनाकर उसकी टेस्टिंग की। अपने हाथों से तैयार उपकरण को काम करता देख बच्चे बेहद उत्साहित और गर्वित नजर आए। इस कार्यक्रम में देशभर के करीब 5 लाख विद्यार्थियों ने एक साथ नवाचार अभ्यास कर कीर्तिमान भी बनाया।
विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य संजय कुमार मंडल ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन अटल प्रभारी दादूराम चन्द्रा ने कंप्यूटर शिक्षक शशिभूषण महाराणा और सुश्री प्रियंका गेडाम के सहयोग से किया।

अपने दोस्तों को शेयर करें :