जवाहर नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ में मेडिकल कैम्प, छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण

अपने दोस्तों को शेयर करें :

डोंगरगढ़। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, डोंगरगढ़ में बुधवार को जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनआर नवरत्न के निर्देशन में मेडिकल कैम्प आयोजित किया गया। वर्तमान में फैल रहे वायरल संक्रमण को देखते हुए डॉक्टरों की संयुक्त टीम ने विद्यालय पहुंचकर छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया और आवश्यक दवाइयां वितरित कीं।
कैम्प में डॉ. गेडाम, डॉ. ममता राय, डॉ. मनोज राय, डॉ. देवरती साहू और फार्मासिस्ट मुक्ति वर्मा ने सेवाएं दीं। इससे पहले 12 अगस्त को डॉ. चौधरी और पूर्व में भी डॉ. ममता राय छात्रों का उपचार कर चुकी हैं। संक्रमण की स्थिति को देखते हुए प्रत्येक दो दिन में डॉक्टर विद्यालय आकर सेवाएं दे रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान आसानी से हो रहा है।
विद्यालय की स्टाफ नर्स आम्रपाली गजभिए भी लगातार बच्चों की देख-रेख कर रही हैं। प्रिंसिपल इंचार्ज संजय कुमार मंडल ने सीएमएचओ डॉ. नवरत्न, सभी चिकित्सकों और उनके स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया।

अपने दोस्तों को शेयर करें :