राजनांदगांव। शहर में अड्डेबाजी और चाकूबाजी कर दहशत फैलाने वाले दो असामाजिक तत्वों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के कब्जे से एक धारदार तलवारनुमा चाकू बरामद किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में सोमू साहू (21 वर्ष) निवासी राम नगर चौहान टाइल्स के पास एवं रोहन गणवीर (24 वर्ष) निवासी उड़िया मोहल्ला लालबाग शामिल हैं। दोनों बदमाशों के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल वारंट जारी कर जिला जेल राजनांदगांव भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन में शहर में अड्डेबाजी एवं चाकूबाजी कर दहशत फैलाने वाले बदमाशों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत 5 अगस्त की रात करीब 9 बजे सूचना मिली कि गुजरात इन होटल के पास दो युवक चाकू लहराकर लोगों को डरा.धमका रहे हैं।
सूचना पर थाना सिटी कोतवाली की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान सोमू साहू के पास से एक लोहे का धारदार चाकू बरामद हुआ। दोनों बदमाशों के खिलाफ अपराध क्रमांक 410/25 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू ने बताया कि शहर में असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा। उपरोक्त कार्रवाई में निरीक्षक रामेंद्र सिंह, उप निरीक्षक रतन सिंह नेताम, प्रधान आरक्षक जी. सिरील कुमार, अरुण कौमार्य, आरक्षक राम खिलावन सिन्हा, श्रीनिवास राव एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
