राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संतोष पांडे को भारी मतों से विजय बनाने हेतु सेन समाज की एक मत्वपूर्ण बैठक वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रिकेश सेन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, लोकसभा क्षेत्र के संयोजक मधुसूदन यादव, प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा, जिला भाजपाध्यक्ष रमेश पटेल, पूर्व मंडी उपाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, सांसद प्रतिनिधि देवशरण सेन, जिला सचिव लोकेश सेन, वरिष्ठ पत्रकार विजय कौशिक, पूर्व जिलाध्यक्ष निर्भय श्रीवास सेवानिवृत आरक्षक सुंदरलाल सेन विशेष रूप से उपस्थित हुए।
भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बैठक को संबोधित करते हुए विधायक रिकेश सेन ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने 1 फरवरी 2023 से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरूआत की हैं। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा पत्र लाभार्थियों को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण एवं ट्रेनिंग दी जाएगी । प्रशिक्षण के दौरान उन्हे पाँंच सौ रुपए की राशि प्रदान करने की योजना हैं। सरकार प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थी को टूल किट खरीदने के लिए पंद्रह हजार रुपए की राशि बैंक से ट्रांसफर करेगी। ट्रेनिंग प्राप्त व्यक्ति अपना खुद का व्यवसाय करने के लिए बैंक से पांच प्रतिशत ब्याज दर पर तीन लाख रुपए तक की राशि का ऋण प्राप्त कर सकते हैं। श्री सेन आगे बताया की इस योजना के लिए सरकार ने 13000 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया हैं। पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य कामकाजी क्षेत्र में सही ट्रेनिंग प्रदान करना तथा उन्हें खुद का रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बहुत कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाना हैं। इस योजना का लाभ 140 से भी ज्यादा जातियों को प्राप्त हो रहा हैं। इस योजना का लाभ सेन समाज के द्वारा किए जाने वाले पारंपरिक व्यवसाय नाई कार्य के लिए भी उपलब्ध हैं। समाज के लोगों को इस योजना का अधिकाधिक लाभ प्राप्त करना चाहिए।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार गरीबों के हित के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है जिनमें प्रमुख रूप से निःशुल्क राशन प्रदान करना, उज्ज्वला गैस उपलब्ध कराना, नल-जल योजना के अंतर्गत हर घर में नल लगवाना, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्के मकान प्रदान करना, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पांच लाख तक के स्वास्थ्य बीमा योजना का संचालन हो रहा हैं। सेन समाज सरल एवं सहज रूप से अपना जीवन यापन करते आ रहा हैं, इनकी जितनी प्रसंशा की जाए वह कम हैं। श्री सिंह ने सेन समाज के बंधुओं, बहनों एवं माताओं से आग्रह किया कि केंद्र में फिर एक बार मोदी जी की सरकार बनाने में सहयोग प्रदान करें, जिससे छोटे-छोटे शिल्पकारों और कुशल कारीगरों को लाभ प्राप्त हो सके। बैठक को लोकसभा संयोजक मधुसूदन यादव ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सेन समाज के जिला महामंत्री अनूप श्रीवास, दयानंद सेन, सलाहकार महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष निशा श्रीवास, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शिव श्रीवास, विक्की सेन, मुकेश सेन, गणेश कौशिक, बिहारी सेन, रवि सेन, मनीष सेन, पायल सेन, संतोषी सेन, गौरी कौशिक, हिलेश्वरी सेन सहित दो सौ से अधिक स्वजातीय बंधु एवं बहने उपस्थित थे।