राजनांदगांव। चैत्र नवरात्रि पर्व को लेकर एवं आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने से डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार संदिग्ध, चोर, पॉकेटमार, चाकूबाज एवं अन्य असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी है। इसी कड़ी में 12 अप्रैल 2024 को डोंगरगढ़ पुलिस को सूचना मिला कि उमेश पांडे नाम का व्यक्ति दंतेश्वरी पारा, वार्ड नंबर-2, हनी गुप्ता के घर के पीछे, डोंगरगढ़ के पास अवैध रूप से लोहे का तलवार रखकर लोगों को दिखाकर, तलवार लहराकर डरा धमका रहा है, जिससे वार्ड में अशांति का माहौल उत्पन्न हो रहा है। सूचना पर डोंगरगढ़ पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी उमेश पांडे पिता स्व. माधव प्रसाद पांडे, उम्र-23 साल, सकिन दंतेश्वरी पारा, वार्ड नंबर-2, डोंगरगढ़, थाना डोंगरगढ़ को तलवार लहराकर लोगों को डराते धमकाते रंगे हाथ पकड़कर आरोपी से एक नग लोहे का तलवार जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।
