संस्कार सिटी कॉलेज ऑफ में स्टूडेंट फेकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम संपन्न

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। संस्कार सिटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, ठाकुरटोला-राजनांदगांव में 6 अप्रैल, 8 अप्रैल एवं 9 अप्रैल 2024 तक एमओयू के तहत फेकल्टी एक्सचेंज के कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम सरस्वती पूजन एवं राजकीय गीत से किया गया, जिसमें अपोलो महाविद्यालय के बीएड व डीएलएड के प्रशिक्षणार्थियों व फेकल्टी संस्कार सिटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आकर विभिन्न गतिविधियों का समापन किया, इसमें अतिथियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. गुरप्रीत कौर छाबड़ा के द्वारा उद्बोधन किया गया। पाठ योजना पर प्रस्तुति दी गई एवं भौतिक शास्त्र, जीवविज्ञान कोशिका पर व्याख्यान दिया गया। तत्पश्चात अपोलो महाविद्यालय के बीएड व डीएलएड के प्रशिक्षणार्थियों व फेकल्टी के द्वारा योग एवं ध्यान व व्यक्तित्व विकास हेतु व्याख्यान दिया गया। अपोलो महाविद्यालय के फेकल्टी प्रशिक्षणार्थियों नें कैरिकूलम लैब, कम्प्यूटर लैब, साईको लैब, लैंग्वेज लैब आदि का निरीक्षण किया गया। दोनों महाविद्यालय के फेकल्टी अपना-अपना अनुभव साझा किया। संपूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. गुरप्रीत कौर छाबड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों को संस्था के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर अतुल देशलहरा, ललित अग्रवाल ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। दोनों महाविद्यालय के शिक्षकगण कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। अंत में महाविद्यालय के संचालकों ने कार्यक्रम की सराहना की एवं सफल आयोजन हेतु बधाई दी गई।

अपने दोस्तों को शेयर करें :