राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संतोष पांडे का सघन जनसंपर्क अभियान दिनों- दिन बढ़ता जा रहा हैं। वे प्रतिदिन सुबह 8 बजे से लेकर देर रात्रि तक विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर ग्रामीणों से केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा कर रहें हैं। श्री पांडे कल 9 अप्रैल मंगलवार को अपने जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ नवरात्रि का महापर्व शुरु होने पर सुबह 8 बजे लालबाग स्थित मां दुर्गा मंदिर में माथा टेककर आशीर्वाद प्राप्त करके करेंगे। तत्पश्चात वे खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के गंडई मंडल के ग्राम ठंडार पहुचकर जनसंपर्क करेंगे, फिर वे ग्राम रेमड़वा, जगमढ़वा, हनईबन, मरतकठेरा, बिरनपुरकला, पेंडरवानी, बरबसपुर, संबलपुर, खौड़ा, कटंगी होते हुए छुईखदान मंडल के ग्राम मुरई, कुटेलीखुर्द, उदयपुर, पद्मावतीपुर, गोपालपुर, झुरानदी, खुड़मुड़ी, लक्ष्मणपुर, बीरुटोला में जनसंपर्क करते हुए अनेक स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान उनके साथ जिले के नेता व कार्यकर्तागण उपस्थित रहेंगे।