राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा कार्यालय प्रभारी व युवा लोकप्रिय नेता भावेश बैद ने दावे के साथ कहा कि भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे 17वीं लोकसभा के बाद 18 वीं लोकसभा में भी सांसद निर्वाचित होंगे। वे अब की बार राजनांदगांव लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के राष्ट्रीय स्टार प्रचारक और कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल को लगभग ढाई लाख मतों से पटखनी देकर केंद्र सरकार में बड़ा पद पाएंगे, इससे श्री पांडे का कद और बढ़ जाएगा। मोदी लहर और भगवान श्री रामचंद्र की कृपा तथा मतदाताओं के आशीर्वाद से श्री पांडे को भारत माता की सेवा का दोबारा अवसर मिलेगा, जो राम का नहीं वह काम का नहीं ऐसा कांग्रेसियों के मुंह से भी सुना जा रहा है। इसलिए संतोष पांडे की जीत का दावा भिलाई इस्पात संयंत्र के स्टील की तरह मजबूत है।
श्री बैद ने आगे कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रमों की कड़ी में दूसरे चरण के चुनाव 26 अप्रैल को राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र का चुनाव होना है। जिसमें कांग्रेस के प्रत्याशी भूपेश के राजनीतिक भविष्य का अंत होने से निश्चित है और भाजपा के उम्मीदवार संतोष पांडे का भारत की राजनीति में दैदीप्यमान नक्षत्र की तरह चमकना सुनिश्चित है। इसका पता 4 जून को मतगणना के बाद चल ही जाएगा। श्री बैद ने यह भी कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पुनः भाजपा की सत्ता पूर्ण बहुमत से हासिल होगी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय नेतृत्व में बनी सरकार यानी डबल इंजन की सरकार के साथ मिलकर प्रदेश के साथ देश के विकास में और बेहतर ढंग से कार्य करते हुए विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करेंगे।