दो बाइक में भिडं¸त, पिता-पुत्री की मौत, हादसे में पांच लोग घायल

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। डोंगरगांव से लगे ग्राम पिनकापार नाला के पास दो मोटर साइकिल में जोरदार भिडं¸त हो गई। इस हादसे में बाइक पर सवार पिता पीतांबर साहू और पुत्री निशा साहू की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं मां और पुत्र घायल है। दूसरी बाइक में सवार तीन लोग भी घायल है। सभी घायलों को डोंगरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है।
पुलिस ने बताया कि ग्राम टटेंगा जेवरतला निवासी पीतांबर साहू (35 वर्षीय) पत्नी डेमिन साहू (30 वर्षीय) और पुत्र खोमेंद्र साहू (10 वर्षीय) व पुत्री निशा साहू (छह वर्षीय) के साथ शादी कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम खुर्सीपार कबीरमठ नादिया आए थे। विवाह कार्यक्रम के बाद दोपहर में सभी मोटर साइकिल से अपने गांव टटेंगा जा रहे थे। पीतांबर का परिवार ग्राम पिनकापार के पास ही पहुंचा था, तभी सामने से आ रही मोटर साइकिल से उनकी बाइक का टक्कर हो गया। दूसरी बाइक में बगदई निवासी खूललाल व चुमन पटेल और एक अन्य साथी था। तीनों डोंगरगांव की ओर आ रहे थे। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक में सवार लोग उछलकर सड़क व आसपास गिर गए। घटना को देख राहगीरों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी, तभी एक कार सवार ने गंभीर रूप से घायल पीतांबर को डोंगरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद एंबुलेंस से घटना में घायल छह लोगों को डोंगरगांव लाया गया, जहां छह वर्षीय निशा की भी मौत हो गई। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद राजनांदगांव मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलते ही विवाह के बाद खुशियां मना रहे साहू परिवार में मातम छा गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

अपने दोस्तों को शेयर करें :