1 लाख 6 हजार 300 श्रमिकों ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदान करने की ली शपथ

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में स्वीप अंतर्गत व्यापक तौर पर मतदाता जागरूकता के लिए कार्य किया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल सुश्री सुरूचि सिंह के निर्देशन में शत प्रतिशत मतदान के लिए विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज रोजगार दिवस के अवसर पर राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी एवं खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले के सभी 814 ग्राम पंचायत अंतर्गत चल रहे मनरेगा के 3487 कार्यों में कार्यरत कुल 1 लाख 6 हजार 300 श्रमिकों ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदान करने की शपथ ली।

अपने दोस्तों को शेयर करें :