संस्कारधानी में रामनवमी की अद्भुत छटा, एकता और श्रद्धा का संगम

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राम नाम से गूंज उठा राजनांदगांव, भव्‍य रामनवमी रैली में उमड़ा जनसैलाब
संस्कारधानी में निकली भविष्य यात्रा, चौक-चौराहों पर हुआ भव्य स्वागत

राजनांदगांव। रामनवमी के पावन अवसर पर पूरे शहर में श्रद्धा और आस्था की अनूठी मिसाल देखने को मिली। संस्कारधानी राजनांदगांव में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और सभी प्रमुख हिंदू संगठनों के सहयोग से भविष्‍य यात्रा निकाली गई, जिसमें समाज के हर वर्ग, हर समुदाय के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।

शहर के प्रमुख मार्गों से निकली इस भव्‍य रैली में राम नाम के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। रैली के दौरान विभिन्न चौक-चौराहों पर श्रद्धालुओं और आम नागरिकों ने स्वागत स्टॉल लगाकर जलपान की व्यवस्था की। फूलों की वर्षा और जय श्रीराम के उद्घोष से माहौल भक्तिमय हो गया।

इस भव्‍य आयोजन में शहर के प्रथम नागरिक, महापौर मधुसूदन यादव ने भी शिरकत की और आयोजन को अपनी उपस्थिति से गौरवान्वित किया। वहीं राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त नीलू शर्मा ने पूरे ब्राह्मण समाज के साथ रैली का भव्य स्वागत करते हुए सनातन संस्कृति के इस उत्सव को ऐतिहासिक बताया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पंपी पांडे, योगेश पांडे, भारत साहू, नितिन लिंबू, मुंकु सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता और शहरवासी उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में प्रशासन और स्वयंसेवी संगठनों का भी विशेष योगदान रहा।

रामनवमी पर यह आयोजन न केवल धार्मिक भावना का प्रतीक बना, बल्कि सामाजिक समरसता और एकता का संदेश भी देता नजर आया।

अपने दोस्तों को शेयर करें :