वरिष्ठ पत्रकार अमित गौतम छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के पुनः प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। 09 दिसंबर 2024 को जांजगीर चांपा जिला मुख्यालय के ऑडिटोरियम में छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन का राज्य स्तरीय पत्रकार सम्मेलन एवं त्रिवार्षिक चुनाव आम सभा का आयोजन किया गया, सम्मेलन का शुभारंभ वीणा वादिनि मां सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलन कर एवं माल्यार्पण के साथ हुआ, तत्पश्चात राज्य स्तरीय पत्रकार सम्मेलन में छत्तीसगढ़ प्रदेश के लगभग 25 जिलों से यूनियन के पदाधिकारी सदस्य पहुंचे तो वहीं इस कार्यक्रम का आयोजन यूनियन की जांजगीर-चांपा जिला इकाई के आतिथ्य में एवं जिला अध्यक्ष राजू शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया था।
सम्मेलन के इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर छ ग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम, छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत,जांजगीर चांपा के विधायक व्यास कश्यप,पामगढ़ की विधायक श्रीमती शेष राज हरबंस, चंद्रपुर के विधायक रामकुमार यादव, छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, जिला भाजपा के उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया,भारत स्काउट गाइड जिला मुख्य आयुक्त जांजगीर चांपा हितेश यादव, भाजपा नेता इंजीनियर रवि पांडेय, नगर पालिका जांजगीर के पूर्व अध्यक्ष रमेश पैंगवार, नगर पालिका जांजगीर के अध्यक्ष भगवान दास गढ़वाल,उपाध्यक्ष आशुतोष गोस्वामी, नगर पालिका चांपा के पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, यूनियन की जांजगीर चांपा जिला इकाई के अध्यक्ष राजू शर्मा, जिला महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती सीमा शर्मा, केदार सिंह राठौर,राजेंद्र राठौर, जिला महासचिव राघवेंद्र पाठक,अमरीश राठौर, सहित अन्य दिग्गज हस्तियां उपस्थित थी।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला इकाई जांजगीर चांपा की ओर से केदार सिंह राठौर ने विस्तार पूर्वक पत्रकार सम्मेलन के विषय पर प्रकाश डाला साथ ही आगंतुक सभी पत्रकार साथियों का स्वागत किया,मंच पर उपस्थित अतिथियों का भी स्वागत यूनियन की ओर से किया गया तथा कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन प्रदेश के निर्वाचन हेतु मुख्य चुनाव अधिकारी अनिल साखरे के मार्गदर्शन में सहायक चुनाव अधिकारीयों ने विधिवत प्रदेश अध्यक्ष सहित कुल 28 पदों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी देते हुए 28 पदों के लिए निर्वाचित पदाधिकारी की घोषणा की जिसमें प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए अमित गौतम कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एन आर के पिल्लई,प्रदेश उपाध्यक्ष महेश आचार्य, श्रीमती कमलेश सारस्वत, अर्जुन झा, मुन्नीलाल अग्रवाल, घनश्याम शर्मा, प्रदेश महामंत्री कृष्ण कन्हैया गोयल, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष तिवारी, प्रदेश सचिव पीके तिवारी, श्रीमती तिलका साहू, विपुल कन्हैया प्रदेश सलाहकार अश्वनी पटनायक, लक्ष्मी नारायण सोनी,राजेश वैष्णव,प्रदेश संगठन सचिव रुपेश श्रीवास,सुशील तिवारी, विजय लाल, रवि कुमार सेन, प्रदेश संयुक्त सचिव विजयलक्ष्मी चौहान, प्रदेश सह सचिव कमल किशोर रोमी सलूजा l,प्रदेश सचिव सुनील ना, प्रदेश सलाहकार संजय लिखितकर,प्रदेश संयुक्त सचिव एचडी महंत, प्रदेश सलाहकार शेख मकबूल, प्रदेश सह सचिव मनीष दयाल प्रदेश सह सचिव राहुल सेन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के रूप में चंद्रशेखर दास वैष्णव निर्वाचित हुए।
इस दौरान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने कहा कि आप सभी के सहयोग से एवं समर्पित भावना से इस यूनियन ने अल्प समय में ही आज पूरे प्रदेश में एक मजबूत संगठन तैयार किया है, तथा आने वाले समय में हम सभी मिलजुल कर इस संगठन को और अधिक ऊंचाइयों की ओर लेकर जाएंगे,वहीं कार्यक्रम के दौरान चांपा के पूर्व विधायक नारायण चंदेल ने पत्रकार जगत को चौथा स्तंभ बताते हुए सम्मेलन के आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा जांजगीर चांपा जिले में आयोजन करने पर प्रदेश संगठन का भी आभार व्यक्त किया, जिला भाजपा के उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने भी कहा कि आज पत्रकार साथी शासन को एवं समाज को आईना दिखाने का काम करते हैं तथा सभी निष्पक्ष रूप से अपनी इन जिम्मेदारियों का निर्वहन करते रहे।
कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी ने इस पत्रकार सम्मेलन में जो भी निर्णय लिया है आपके सभी निर्णय को मैं पूरी ईमानदारी के साथ राज्य शासन तक पहुंचाने का कार्य करूंगा एवं मैं सदैव आपके साथ हूं आप इसी तरह से एकजुटता के साथ कार्य करें कार्यक्रम को जांजगीर चांपा के विधायक व्यास कश्यप ने भी संबोधित करते हुए कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश स्तर का कार्यक्रम हो रहा है एवं आप सभी मुझे अपनी समस्याएं बताते रहें, जिससे हम सदन में आपकी समस्याओं के निराकरण की दिशा में प्रयास करें, पामगढ़ की विधायक श्रीमती शेषराज हरवंश ने भी कहा कि पत्रकार जगत ने सदैव राष्ट्र की तरक्की के लिए काम किया है, तथा आप सभी हमेशा जागरूक होकर कार्य करते हैं।
कार्यक्रम को इंजीनियर रवि पांडेय ने भी संबोधित करते हुए कहा कि मुझे अत्यंत प्रसन्नता है कि जांजगीर चांपा जिले में यह कार्यक्रम हो रहा है,एवं मैं इस कार्यक्रम में पधारे हमारे प्रदेश के विभिन्न कोनो के सभी पत्रकार साथियों का हार्दिक अभिनंदन करता हूं,इस दौरान जांजगीर चांपा जिला इकाई के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, राज्य स्तरीय पत्रकार सम्मेलन के दौरान लगभग 700 की संख्या में पत्रकार साथी मौजूद रहे तो वहीं 8 दिसंबर को ही प्रदेश के विभिन्न स्थानों से पत्रकार साथी जांजगीर पहुंच गए थे, जिनके संपूर्ण आवास, भोजन की व्यवस्था जांजगीर चांपा जिला इकाई की ओर से की गई एवं 9 दिसंबर को भी पूरे दिन भर ऑडिटोरियम परिसर में स्वल्पाहार तथा भोजन की सुंदर व्यवस्था जांजगीर चांपा जिला इकाई ने की,तो वहीं पत्रकार सम्मेलन में छत्तीसगढ़ जर्निस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश पदाधिकारीयों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया तथा पूरे आयोजन को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन प्रदेश संगठन,जांजगीर- चांपा जिला इकाई का योगदान रहा।
कार्यक्रम में पिथौरा,बसना, सरायपाली, महासमुंद, राजनांदगांव, तुमड़ीबोर्ड,दुर्ग भिलाई l,पाटन, कोरबा, बलौदाबाजार,सारंगढ़, बिलाईगढ़ ,रायपुर,बिलासपुर,शक्ति, भोपालपटनम बीजापुर,रायगढ़, तमनार, मुंगेली,कांकेर, महेंद्रगढ़, चिरमिरी,कोरिया,अंबिकापुर गरियाबंद, देवभोग, धमतरी सहित अन्य जिलों के पदाधिकारी एवं सदस्य सम्मिलित हुए।
अंत में आभार प्रदर्शन यूनियन की जांजगीर-चांपा जिला इकाई के महासचिव राघवेंद्र पाठक ने करते हुए आगंतुक सभी पत्रकार साथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

अपने दोस्तों को शेयर करें :