नीलू शर्मा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा : मो. इरफान शेख

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी के जुझारू युवा नेता नीलू शर्मा को छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल का अध्यक्ष बनाए जाने से छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा यह बात कहते हुए जिला भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद इरफान शेख व जिला उपाध्यक्ष हैरी जोसेफ ने समवेत तौर पर कहा कि कई पर्यटन केंद्र विकसित होंगे। वही पहले से मौजूद पर्यटन केदो में पर्यटकों की सुविधाएं बढ़ेंगी।
जनाब शेख व जोसेफ द्वय नेता ने आगे कहा कि नीलू शर्मा के जुझारू प्रवृत्ति से छत्तीसगढ़ में पर्यटन का तेजी से विकास होगा। पर्यटकों को पहले से अच्छी सुविधा मिलेगी तथा विदेशी पर्यटक भी आकर्षित होंगे। जिससे छत्तीसगढ़ के राजस्व कोष में आशातित वृद्धि होगी। राजनांदगांव जिले में भी कई पर्यटन स्थल है जहां सुविधाओं की कमी कांग्रेस शासन काल में पिछले 5 साल के कांग्रेस शासन काल में बनी रही जो अब वह कमी दूर हो जाएगी। राज्य सरकार ने अंततः विभिन्न निकाय, मंडल के अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी हैl इस क्रम में पूर्व में भी वेयरहाउस कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष का दायित्व संभाल चुके हैं। बीजेपी मे सक्रिय राजनांदगांव के ऊर्जावान युवा नेता नीलू शर्मा को इस बार छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल का अध्यक्ष बनाए जाने से शहर सहित राजनांदगांव जिले में हर्ष व्याप्त है। उनके इस मनोनयन से छत्तीसगढ़ के साथ राजनांदगांव लोकसभा के विभिन्न पर्यटन स्थलों के विकास को बढ़ावा मिलेगा।

अपने दोस्तों को शेयर करें :