करवारी में शराब की अवैध बॉटलिंग से खुली आबकारी विभाग की पोल : नीरज

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। जिले की धर्म नगरी डोंगरगढ़ से लगे गांव करवारी में हाल ही में शराब की अवैध बॉटलिंग और करीब 28 लाख की दारु पकड़ाने का मामला छोटी मोटी बात नहीं है पता नहीं यहां कब से चल रहा था लेकिन इतना जरुर है कि इससे आबकारी विभाग की मिली भगत स्पष्ट नजर आ रही है यह बात कहते हुए शहर कांग्रेस दक्षिण ब्लॉक के महामंत्री नीरज कन्नौजे ने कहा कि सिर्फ बॉटलिंग में लिप्त आरोपी को गिरफ्तार करना और शराब जब्त करना काफी नहीं है। इसमें मिलीभगत करके बेजा कमाई को अंजाम देने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।
श्री कन्नौजे ने आगे कहा कि हाल ही में मां बमलेश्वरी तीर्थ डोंगरगढ़ से लगे ग्राम करवारी में शराब की अवैध बॉटलिंग करीब 28 लाख की शराब पकड़े गये हैं। इस अवैध बॉटलिंग में आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिली भगत है। माँ बम्लेश्वरी धर्म नगरी के समीप ग्राम- करवारी के फार्म हाऊस में अवैध शराब बॉटलिंग युनिट स्थापित कर नकली होलोग्राम व स्टीगर का उपयोग कर जहरीली अवैध शराब राजनांदगांव जिले के चहुओर अमानक रूप से बना कर शराब खुले आम परोसा जा रहा है। अपने एजेन्ट कोचिया के माध्यम से खुलेआम शराब वितरण जिले में जारी है। इस अवैध शराब बॉटलिंग युनिट व नकली होलोग्राम व स्टीगर संचालित युनिट में इनकी भारी पैमाने पर उपलब्धता व अपकारी विभाग की संलिप्तता दिखाई देता है। और साथ ही बाकायदा शराब दुकान में खपाया जा रहा है। यह एक प्रश्न चिन्ह है। इनकी प्रिटिंग व सप्लाई कहाँ से हुआ कौन-कौन संलिप्त है विभाग ने संज्ञान क्यों नहीं लिया? जाँच का विषय है। छ.ग. कांग्रेस सरकार के सामने शराब बंदी का नारा लगाने वाले भाजपा सरकार नारा ही नही शराब बंदी करने का माँग करने वाली सरकार राजस्व बढ़ाने को आधार मानकर प्रदेश में नया 67 शराब दुकान खोलने का निर्णय लिया गया हैं। जिसका राजनांदगांव में 5 दुकान खोलने की स्वीकृति हमारी संगठन निंदा करती है। एवं चिंता का विषय है। अवैध शराब बॉटलिंग के माध्यम से पानी स्पीड मिलाकर अमानक रूप से जहरीली शराब बनाकर आम जनमानस को परोसा जा रहा है। इस तरह भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ प्रदेश को अवैध शराब का गढ़ बना दिया है।

अपने दोस्तों को शेयर करें :