भाजपा जनजाति भाइयों का सर्वांगीण विकास चाहती हैं : संतोष पाण्डेय

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संतोष पाण्डेय इन दिनों संसदीय क्षेत्र के आदिवासी अंचलों का व्यापक दौरा कर रहें हैं। उन्होंने मानपुर-मोहला जिले के ग्रामीण अंचलों का प्रवास करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, हम केवल क्षेत्र का भौतिक विकास ही नहीं वरन आदिवासी भाइयों के सर्वांगीण विकास के पक्षधर हैं, तभी तो देश के सर्वोच्च पद पर आदिवासी महिला बहन को सुशोभित हैं, जिससे समूचा आदिवासी समाज गौरान्वित हैं, इतना ही नहीं बल्कि आदिवासी बहुल राज्य छतीसगढ़ का नेतृत्व भी एक लोकप्रिय आदिवासी नेता को सौंपा गया, ये दोनों बड़ी घटनाए आदिवासी समाज के प्रति भाजपा के दृष्टिकोण को दर्शाता हैं।
इस दौरान अनेक जनसभाओं को संबोधित करते हुए श्री पाण्डेय ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में जल, जंगल व जमीन में आदिवासी समाज के प्राकृतिक अधिकार सदैव भाजपा के नेतृत्व में सुरक्षित रहने वालें हैं, उन्हें उनके अधिकार से कोई भी जुदा नहीं कर सकता। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री मोदी की जनहितकारी नीतियों का जिक्र करते हुए कहा की जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक नागरिक को पीने का शुद्ध जल उपलब्ध करने की महत्वाकांक्षी योजना पर काम चल रहा हैं। इस योजना के तहत गाँव-गाँव से लेकर शहरों तक प्रत्येक घरों में पीने के पानी के लिए नल लगाएं जा रहे हैं, आदिवासी क्षेत्रों के अनेक ग्रामों को इस योजना का लाभ प्रत्यक्ष मिलना प्रारंभ हो गया है, शेष बचें गांवों को भी इस योजना से जोड़ने का काम प्रारंभ हो चुका है, आदिवासी क्षेत्रों में मोदी जी की सोच से ही मुक्त राशन वितरण का कार्य चल रहा हैं, यह योजना अगले पाँच वर्षों तक चलने वाली हैं, जनजाति भाइयों एवं बहनों को प्रधानमंत्री आवास के तहत पक्के मकान उपलब्ध कराएं जा रहे हैं। इसी प्रकार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से गाँव-गाँव को पक्की सड़कों से जोड़ा जा रहा हैं, जिससे जनजाति क्षेत्रों के विकास की नई तस्वीर उभरकर सामने आ रही है।
भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भाजपा प्रत्याशी श्री पाण्डेय ने सुदूर बिहरिकला ग्राम से अपने जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की, फिर वे पंडारीतराई, गोपालीनचुआ, बोईरडीह, मुरेटीटोला, भगवानटोला, अरजकुंड, पटेली, तुमड़ीकसा, भर्रीटोला व ग्राम नीचेकोहड़ा में जनसंपर्क कर लोगों से आशीर्वाद मांगा व कमल फूल निशान का बटन दबाने का आग्रह किया। इस दौरान वे कौड़ीकसा, भाजपा मंडल के संयुक्त मोर्चा के बैठक लेकर पार्टी कार्यकर्तों से चर्चा भी की। इस दौरान उनके साथ मुख्य रूप से संजुसाह, मदन साहू, नम्रता सिंह, खोरबहरा राम यादव, शत्रुहन चूरेंद्र, रमेश हिड़मे, नरसिह भंडारी, लखन कलामे, राधिका अंधारे, शिवप्रसाद शर्मा, कमलेश सारश्वत, योगेंद्र कुड़पी, भोजेस साह, राजू तानडिया, जनक सोनवानी, आशीष दिवेदी, राजू तिवारी, मनोज नेताम, सविता सोरी, शेखर मानिकपुरी, वीरेंद्र कड़ियां, चंद्रप्रकाश दखने व नोहर सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अपने दोस्तों को शेयर करें :