राजनांदगांव। नगर निगम द्वारा रेल्वे स्टेशन रोड स्थिति टाका घर के पास व्यवसायिक परिसर का निर्माण किया गया है। जिसके भूतल व प्रथम तल में निर्मित दुकानों को नियमानुसार नीलामी के माध्यम से आबंटित किया गया है। आबंटितों को अनुबंध करा किराया जमा करने अनेको बार नोटिस जारी किया गया, नोटिस उपरांत अनुबंध नहीं करने पर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता के निर्देश पर 6 दुकानें क्रमशः जी-11, जी-19, जी-21 व एफ-8, एफ-14 व एफ-20 को निगम द्वारा तालाबंदी कर सील करने की कार्यवाही की गयी।
आयुक्त श्री गुप्ता समय समय पर राजस्व की समीक्षाकर दुकानों के प्रीमियम राशि, अनुबंध एवं किराया के संबंध में जानकारी लेकर जमा नहीं करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे। निर्देशानुसार राजस्व अमला कार्यवाही कर रही है, पूर्व में सुभाष द्वार के पास निर्मित दुकानों में कार्यवाही की गयी और आज प्र.उपायुक्त भूपेन्द्र वाडेकर के नेतृत्व में राजस्व उप निरीक्षक रविन्द्र ठाकुर व राजकुमार बंजारे, सहायक ग्रेड-2 अभिजीत हरिहारनो एवं निगम की राजस्व टीम रेल्वे स्टेशन रोड टाका घर के पास भूतल व प्रथम में निर्मित दुकानों में से 06 दुकानदारों द्वारा अनुबंध नहीं करा, किराया जमा नहीं करने पर तालाबंदी कर सील की गयी।
आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि नगर निगम द्वारा रेल्वे स्टेशन रोड टाका घर के पास भूतल व प्रथम तल में व्यवसायिक परिसर का निर्माण किया गया है, जिसे नियमानुसार नीलामी उपरांत शासन स्वीकृत पश्चात आबंटित किया गया है। आबंटन उपरांत संबंधित दुकानदारों को अनुबंध करा किराया जमा किया जाना था, जिनके द्वारा अनुबंध व किराया जमा नहीं किया गया, उन्हें नोटिस जारी किया गया। नोटिस के पश्चात भी कुछ दुकानदारों द्वारा अनुबंधकर किराया जमा नहीं कराया गया और उनके द्वारा इस संबंध में किसी प्रकार का संपर्क नहीं किया गया। जिस पर कार्यवाही करते हुये आज टाका घर व्यवसायिक परिसर की 6 दुकाने क्रमशः जी-11, जी-19, जी-21 व एफ-8, एफ-14 व एफ-20 को निगम की राजस्व टीम द्वारा तालाबंदी कर सील करने की कार्यवाही की गयी। उन्होंने बताया कि दुकानों का प्रीमियम, अनुबंध व किराया का भुगतान नहीं करने पर आगे भी दुकानों में सील करने की कार्यवाही की जावेंगी।