राजनांदगांव। जिला राजनांदगांव के 8वीं बटालियन पेंड्री में राजनांदगांव रेंज स्तर की जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा वर्ष 2023-24 की भर्ती प्रक्रिया के प्रथम चरण अंतर्गत अभ्यार्थियों के दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 16.11.2024 से चल रहा है। भर्ती प्रक्रिया के लिए पुलिस मुख्यालय स्तर पर बाहर से टेक्निकल टीम उपलब्ध कराया गया है, जिनके द्वारा इलेक्ट्रानिक डीवाइज-कम्प्यूटर-सीसीटीव्ही कैमरा आदि लगाकर डाटा इंट्री एवं टेक्निकल कार्य किया जा रहा है। साथ ही भर्ती प्रक्रिया में अलग-अलग इवेंट में अलग-अलग पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम बना कर ड्यूटी लगाकर जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ होने के पूर्व ही भर्ती ड्यूटी वितरण के समय सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा बाहर से आये टेक्निकल टीम को सख्त हिदायत दी गई थी कि सभी ईमानदारी से भर्ती प्रक्रिया संपन्न करायेंगे। समय-समय पर भर्ती ड्यूटी में नियुक्त आंतरिक पुलिस अधिकारियों की टीम जो डीएसपी एवं एएसपी स्तर के अधिकारी है के द्वारा रेंडमली सभी एवेंट के बूथ को चेक किया जावेगा। कहीं भी गड़बड़ी पाया जाता है, तो गड़बड़ी करने वाले की जिम्मेदारी तय कर उनके विरूद्ध विभागीय एवं आपराधिक प्रकरण दर्ज कर दोनों प्रकार से कठोर कार्यवाही की जावेगी। इसी क्रम में राजनांदगांव पुलिस भर्ती प्रक्रिया की आंतरिक टीम जब सभी इवेंट के बूथों पर जाकर रेंडम चेकिंग कर रही थी, तब भर्ती प्रक्रिया में ड्यटी पर तैनात कुछ टेक्निकल टीम के सदस्य एवं पुलिस कर्मियों द्वारा गड़बड़ी करने का अंदेशा हुआ, तब इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव-अध्यक्ष पुलिस भर्ती समिति मोहित गर्ग को दी गई। सूचना मिलते ही तत्काल मोहित गर्ग द्वारा पुलिस भर्ती के आंतरिक जांच टीम को गड़बड़ी के संबंध में तत्काल साक्ष्य जुटाने हेतु निर्देश दिये गये एवं जरा सा भी गड़बड़ी पायी जाती है, तो उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराये जाने हेतु आदेश दिया गया। जिस पर थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 568/24 धारा 318 (4), 338, 336 (3), 340 (2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है। साक्ष्य.सबूतों के आधार पर आरोपियों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी में संलिप्त पाये जाने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जावेगा।
जनता से अपील है कि आरक्षक भर्ती प्रक्रिया निश्पक्ष और पादर्शिता से हो रहा है। पुलिस भर्ती के नाम पर किसी को रूपये ना दें और कोई भर्ती कराने के लिए रूपये की मांग करता है, तो तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम या अपने नजदीकी पुलिस थाना-चौकी को सूचना देवें।