खैरागढ़। ग्राम दपका में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं सामुदायिक भवनों, आंगनबाड़ी केंद्र की लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विक्रांत सिंह उपाध्यक्ष-जिला पंचायत, राजनांदगांव, अध्यक्षता घम्मन साहू सभापति, जिला पंचायत-राजनांदगांव, विशेष अतिथि विप्लव साहू सभापति जिला पंचायत, लखन साहू, पारख कोसरे, शैलेन्द्र मिश्रा जनपद सदस्यगण परमानंद साहू के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विक्रांत सिंह ने कहा कि समाज व गांव के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा का होना आवश्यक है और किसी शिक्षा के मंदिर के रूप में नवीन विद्यालय की लोकार्पण आप सभी को सौंपा जा रहा है, जिसमें गांव के बच्चे अच्छा से अच्छा शिक्षा ग्रहण कर समाज गांव की विकास में उनकी अहम भूमिका होगी। शासन द्वारा सर्वांगीण विकास के लिए कटिबंध है और डबल इंजन की सरकार आने के बाद विकास की गति जो थामी थी, अब पुनः सुचारू रूप से होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य घम्मन साहू ने संबोधित करते हुए की आज हम सब शिक्षा के मंदिर में बैठे हुए हैं और संकल्प लेकर अपने बच्चों को अच्छा से अच्छा शिक्षा ग्रहण कराएंगे। श्री मोदी द्वारा गरीब अन्नदाता युवा व नारी को पैमाना मानकर चारों वर्ग के उत्थान के लिए सतत योजना बनाकर कार्य कर रही है। चारों वर्ग की उत्थान के लिए संकल्पित होकर इस दिशा में राज्य और केंद्र की सरकार काम कर रही है।
इस अवसर पर गांव के सरपंच श्रीमती सुनीता साहू, सरपंच प्रतिनिधि ज्ञानचंद साहू, पूर्व सरपंच मनहरन देवांगन, रत्नेश रजक, सचिव अजहर साहू सहित सभी शिक्षकगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।