संस्कार सिटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन एवं संस्कार सिटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी के संयुक्त तत्वावधान में सेमीनार संपन्न

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। संस्कार सिटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन ठाकुरटोला, राजनांदगांव में दिनांक 10 दिंसबर 2024, दिन-मंगलवार को एसबीआई द्वारा आयोजित साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस सेमिनार में छात्रों को साइबर फ्रॉड के बारे में जागरूक किया।
इस कार्यक्रम के तहत संस्कार सिटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन व संस्कार सिटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी के मध्य किया गया। सेमिनार को मुख्य वक्ता के रूप में सर नरेंद्र भुसंखर (असिस्टेंट मैनेजर बैंक ऑफ इंडिया राजनांदगांव) व आरती वानकर उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. गुरप्रीत कौर छाबड़ा व संस्कार सिटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. टिकेश्वर वर्मा व नरेश जोशी द्वारा मां सरस्वती के करकमलों पर पुष्प अर्पित कर किया गया।
उन्होंने ने विभिन्न प्रकार के फ्रॉड जैसे डिजिटल अरेस्ट, कस्टम स्कीम, साइबर बुलिंग, विद्युत बिल स्केम फर्जी बिडिंग वेबसाइट स्केम आदि के माध्यम से किये जा रहे हैं। फ्रॉड के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में उपभोक्ताओं को बढ़ाते हुए साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोग लोभ, लालच और भय के कारण साइबर फ्रॉड के ठगी का शिकार होते जा रहे हैं। टीवी, अखबार, ऑनलाइन माध्यम के जरिए दिए जाने वाले लुभावने आंकड़ों के झांसे में ना आये, ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें। तत्पश्चात थाना बैंक साइबर सेल को सूचना जरूर दें। साइबर अपराध से बचने के लिए युवाओं को स्वयं जागरूक होकर दूसरों को जागरूक करना होगा।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त सहायक प्राध्यापक एवं प्रशिक्षणार्थियों ने अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।

अपने दोस्तों को शेयर करें :