पदुमतरा से डुमरडीहकला तक बाइक रैली कल

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। ब्लॉक के पदुमतरा में दिनांक 30 नवंबर, दिन-शनिवार को श्रीराम-जानकी, शिव मंदिर से डुमरडीहकला तक भव्य बाइक रैली का आयोजन श्री राम मंदिर ट्रस्ट समिति, डुमरडीह कला सरपंच दिनेश सिंह ठाकुर एवं क्षेत्रवासियों द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
श्री राम मंदिर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू ने बताया दिनांक 30 नवंबर, दिन-शनिवार को दोपहर 2 बजे आचार्य पंडित युवराज पाण्डेय श्री जगन्नाथ मंदिर अमलीपदर का आगमन श्री राम मंदिर में होगा। सभी पूजा-अर्चना कर, बाजे-गाजे के साथ सैकड़ों बाइक रैली के माध्यम से पदुमतरा से डुमरडीहकला तक धर्मप्रेमी बाइक रैली में शामिल होंगे।

अपने दोस्तों को शेयर करें :