दुधिया रौशनी में खेली जाएगी 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता
14 नवम्बर से आयोजित होगी स्व.सुरजीत कौर भाटिया 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता
राजनांदगांव । जिला हॉकी संघ राजनांदगांव के मार्गदर्शन में सीनियर मॉर्निंग हॉकी ग्रुप द्वारा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम गौरव पथ में
दिनांक 14 से 20 नवम्बर 2024 तक स्व. सुरजीत कौर भाटिया 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन
किया जा रहा है। बहुत लंबे समय के अंतराल बाद राजनांदगांव में फ्लड लाईड में हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में शहर की जानी मानी 8 स्थानीय टीमें भाग लेगी इसमें मूनलाइट, युथ क्लब,पैंथर्स क्लब,शहिद राधे मोतीपुर, लालबाग क्लब,एम सी इलेवन,सिटी क्लब,और दिग्विजय क्लब की टीमें शामिल है।
उक्त स्पर्धा में भाग ले रही हॉकी टीमो में वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी जिसमे कई सेवानिवृत्त हो चुके है तथा सीनियर और जूनियर खिलाड़ी शामिल रहेंगें।
स्पर्धा लीग पद्धत्ति से खेली जाएगी। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ियो को सम्मानित किया जाएगा ।साथ ही फाइनल मैच के विजेता उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।