मध्‍यभारत में क्‍लीन स्‍वीप करने के बाद उत्‍तर में बजा मोदी का डंका : प्रखर

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। मध्‍यभारत में जीत का डंका बजाने के बाद अब उत्‍तरी राज्‍यों में प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी और उनके कार्यकाल में लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों का करिश्‍मा देखने को मिला है। 8 अक्‍टूबर को आए हरियाणा और जम्‍मू-कश्‍मीर के विधानसभा चुनाव के परिणामों पर भाजयुमो दक्षिण मंडल अध्‍यक्ष प्रखर श्रीवास्‍तव ने भाजपा को मिले समर्थन को भाजपा का हाथ मजबूत करने वाला बताया है।
भाजयुमो मंडल अध्‍यक्ष प्रखर ने कहा कि, हरियाणा में भाजपा तीसरी बार अब तक के सबसे बड़े जनसमर्थन के साथ सरकार बना रही है। यहां 48 सीटें मिली है जो कि किसी भी एक्जिट पोल से ज्‍यादा है। मोदी के करिश्‍में ने यहां सारे मिथक तोड़ डाले हैं। इस सफलता पर विपक्ष की बोलती बंद हो गई है।
उन्‍होंने कहा कि, जम्‍मू-कश्‍मीर के परिणाम केंद्र सरकार के नीतिगत निर्णयों पर घाटी के लोगों के विश्‍वास का नतीजा है। मोदी सरकार और भाजपा को यहां ऐतिहासिक जनसमर्थन हासिल हुआ है। कश्‍मीर के परिणामों में भाजपा को 29 सीटें मिली है जो पहले से भी 4 ज्‍यादा है। इससे साबित होता है कि धारा 370 का मुद्दा, उग्रवाद के खिलाफ भारत सरकार की आक्रामक रणनीति और आतंकवाद के सफाए पर लोगों में खुशहाली आई है जिसके लिए उन्‍होंने भाजपा को चुना है।
प्रखर ने कहा कि, कुलमिलाकर इन नतीजों से विपक्ष को करारा सबक मिला है। तुष्टिकरण, जातिय आधारित ध्रुवीकरण को हवा देने वाले राजनीतिक नेताओं और उनके दल मुंह के बल गिरे हैं। परिणामों पर सभी के मुंह सिले हुए हैं। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्‍व और चुनावी राज्‍यों के संगठन ने पूरी ईमानदारी से यह लक्ष्‍य हासिल किया है।

अपने दोस्तों को शेयर करें :