मां बम्लेश्वरी डोंगरगढ़ क्वांर नवरात्रि मेला में 800 से अधिक पुलिसकर्मियों ड्यूटी में तैनात

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। 3 से से 12 अक्टूबर 2024 तक मां बम्लेश्वरी डोंगरगढ़ क्वांर नवरात्रि का पर्व मनाया जायेगा। इस दौरान डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी के दर्शन हेतु श्रद्वालुगण लाखों की संख्या में आने की संभावना है। इस दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं संपूर्ण नवरात्रि पर्व को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से अलग-अलग जिलों का बल बुलाया गया है, जिसमें पुलिस जिला बल, सीएएफ, होम गार्ड, यातायात पुलिस शामिल हैं। संपूर्ण मेला व्यवस्था को 4 सेक्टर में बांटा गया है, जिसमें लगभग 800 से अधिक पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों का ड्यूटी लगाया गया है, जिसे क्षीरपानी परिसर में गजेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक, पीटीएस राजनांदगांव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) मुकेश ठाकुर द्वारा मेला ड्यूटी पर लगे बल को ब्रीफ कर ड्यूटी वितरण किया गया। यातायात पुलिस द्वारा अंजोरा बाईपास से रामदरबार, सुकुलदैहान, मुसरा होते हुए डोंगरगढ़ तक पैदल यात्रियों के लिए जगह-जगह बैरिकेट व पुलिस जवान तैनात किया गया है। ऊपर मां बम्लेश्वरी मंदिर से निचे मां बम्लेश्वरी मंदिर तक पुलिस जवानों को तैनात किया गया है, ताकि दर्शनार्थियों को किसी प्रकार का परेशानियों का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) मुकेश ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव राहुल देव शर्मा, डीसी पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमएमएसी, गोपीचंद मेश्राम, उपुअ रामानुजगंज, डॉ. संगीता माहिलकर, उप सेनानी, 14वीं वाहिनी, छसबल बालोद, श्रीमती तनुप्रिया ठाकुर, आशीष कुंजाम पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़, उप पुलिस अधीक्षक अजाक राजनांदगांव श्रीमती अंजली येरेवार, उप पुलिस अधीक्षक, पीटीएस राजनांदगांव, अजीत ओगर, उप पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव, अजीत सिंह यादव, 14वीं वाहिनी छसबल बालोद, भरत लाल धु्रव, सहायक सेनानी, 08वीं वाहिनी छसबल राजनांदगांव, संतोष झारिया, सहायक सेनानी, एपीटीएस बोरगांव, बद्रीनाथ मिश्रा, सहायक सेनानी, 17वीं वाहिनी छसबल कबीरधाम, संतराम नेताम, सहायक सेनानी, 16वीं वाहिनी छसबल नारायणपुर, गोरखनाथ प्रसाद, सहायक सेनानी, 07वीं वाहिनी छसबल भिलाई एवं जिले एवं अन्य जिले से आये अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

अपने दोस्तों को शेयर करें :