गैंदाटोला क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित ग्रामों के 24 ग्रामीणों का कराया गया आंखों का परीक्षण

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। दीपक कुमार झा, पुलिस महानिरीक्षक, राजनांदगांव रेंज, राजनांदगांव के निर्देशन एवं मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के मार्गदर्शन में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत घोर नक्सल प्रभावित ग्रामों के ग्रामीणों के ऑखों के परीक्षण हेतु उदयाचल चेरिटेबल, आई केयर हास्पिटल राजनांदगांव में शिविर का आयोजन कराया गया। उपरोक्त शिविर में थाना गैंदाटोला के घोर नक्सल प्रभावित ग्रामों के ग्रामीणों द्वारा ऑखों का परीक्षण कराया गया, जिसमें से 24 ग्रामीणों के ऑखों में मोतियाबिंद की पहचान कर 19 ग्रामीणों के ऑखों का सफल ऑपरेशन कराया गया तथा 5 ग्रामीणों का जिसमें 1 के ऑखों में मवाद होने से, 2 को बीपी बढ़ने एवं 2 का शुगर हाई होने के कारण 1 हफ्ते बाद ऑपरेशन के लिये पुनः उदयाचल चेरिटेबल, आई केयर हास्पिटल, राजनांदगांव में बुलाया गया है। इस प्रकार का शिविर भी आगे लगाया जाकर ग्रामीणों का ईलाज जारी रहेगा। सिविक एक्शन प्लान के तहत किये गये इस प्रयास से आम नागरिकों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा तथा आम जनता का नक्सलियों को सहयोग न मिल सके और नक्सलियों के हौसले पस्त हो। इस शिविर में दीपक कुमार झा, पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज, राजनांदगांव, मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव, उदयाचल चेरिटेबल, आई केयर हास्पिटल, राजनांदगांव के ट्रस्टी डॉ. पुखराज बाफना, उत्तमचंद जैन, अक्ष्यक्ष राजेन्द्र बाफना, उपाध्यक्ष बृजकिशोर सुरजन, कोषाध्यक्ष अशोक मोदी, सचिव अतुल रायचा, ट्रस्टी विनेश चोपड़ा एवं लोकेश कुमार कसेर, रक्षित निरीक्षकए रक्षित केन्द्र राजनांदगांव व उद्याचल चेरिटेबल, आई केयर हॉस्पिटल राजनांदगांव के अन्य डॉक्टर व नर्स उपस्थित थे।

अपने दोस्तों को शेयर करें :