होली पर्व पर जनसामान्य से विहिप बजरंग दल की अपील, गौमाताओं और मुक जीवों को रंग लगाने से बनाए दूरी

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। विहिप बजरंग दल के गौरक्षा प्रमुख अंशुल कसार ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि सनातनियों के प्रमुख त्यौहार होली आ चुकी है, जिसमें बड़ी ही धूमधाम से रंग-गुलाल और पिचकारी से त्यौहार का आनंद लिया जाता है। वहीं चौक-चौराहों, कालोनियों में यह भी देखा गया है कि त्यौहार के आनंद में कुछ बालक अति उत्साहित होकर गौ वंशों और मूक जीवों जैसे कुत्ते, बिल्लियों को रंग लगा देते हैं, मानव तो घर जा कर रंग छुटा लेता है, परंतु ये जीव कहां जाए, जिसके बाद रंग इनकी त्वचा पर लगे होने के कारण गहरा विपरीत प्रभाव छोड़ देता है और कई बार उनकी चमड़ी भी जल जाती है, जिसके बाद इनके उपचार की पीड़ा असहनीय होती है, इसलिए समस्त सामाजिक बंधुओं से निवेदन है कि होली का त्यौहार मानवों के बीच मनाए और यथासंभव अपने आस पास के जीवो को सुरक्षा करें।

अपने दोस्तों को शेयर करें :