राजनांदगांव। गोलछा परिवार द्वारा अपने दिवंगत पूज्य परिजन स्वर्गीय श्री घेवरचंद जी गोलछा और स्वर्गीय श्रीमती पानी देवी गोलछा की स्मृति में, समाज सेवा की भावना से प्रेरित होकर आगामी 4 अक्टूबर को एक अत्याधुनिक एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ किया जाएगा। यह सेवा, समाज के जरूरतमंद और दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों तक चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
कार्यक्रम का विवरण:
इस पावन अवसर पर, रायपुर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. रवि जैन और उनकी अनुभवी मेडिकल टीम तथा भगवान महावीर जैन रिलीफ ट्रस्ट एवं अरबिंदो नेत्रालय रायपुर के द्वारा सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक दंत एवं नेत्र परीक्षण की निःशुल्क सेवाएं प्रदान की जाएंगी। यह सेवाएं सभी के लिए उपलब्ध होंगी, जिससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। दोपहर 2 बजे एक भव्य समारोह में एम्बुलेंस सेवा का विधिवत लोकार्पण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में खैरागढ़, राजनांदगांव और बेमेतरा जिलों के प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधियों और स्थानीय गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
यह सेवा समाज को प्रदान करेगी ये विशेष लाभ
आपातकालीन चिकित्सा सहायता: एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से क्षेत्रीय लोगों को त्वरित और सुलभ चिकित्सा सहायता उपलब्ध होगी, जिससे आपातकालीन स्थितियों में जीवन बचाने का सुनहरा अवसर मिलेगा। स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर पहुँच दूर-दराज के गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ेगी, जिससे ग्रामीण इलाकों के लोग समय पर उचित चिकित्सा उपचार प्राप्त कर सकेंगे। निःशुल्क नेत्र एवं दंत परीक्षण यह पहल न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाएगी, बल्कि आम लोगों को अपनी सेहत का ख्याल रखने के लिए प्रोत्साहित भी करेगी।
सेवा के क्षेत्र
यह एम्बुलेंस सेवा खैरागढ़ जिला के गंडई, छुईखदान, साल्हेवारा तहसील, और बेमेतरा जिला के परपौड़ी, साजा, धमधा क्षेत्रों के निवासियों को समर्पित होगी। यह पहल इन ग्रामीण इलाकों में चिकित्सा सुविधाओं की भारी कमी को दूर करने का एक सार्थक कदम साबित होगी।
समाज के प्रति समर्पण की मिसाल
गोलछा परिवार द्वारा किया गया यह प्रयास उनकी सेवा भावना और समाज के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से, परिवार ने समाज को न केवल चिकित्सा सहायता प्रदान करने का, बल्कि जीवनरक्षक सेवाओं को हर व्यक्ति तक पहुँचाने का दृढ़ संकल्प लिया है। इस कार्यक्रम में गोलछा परिवार की इस सराहनीय पहल की सराहना करने और समाज सेवा के इस महान कार्य में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए सभी को सादर आमंत्रित किया गया है। इस सेवा कार्य में सम्मिलित होकर हम भी इस नेक कार्य का हिस्सा बनें और समाज में सेवा और समर्पण की इस भावना को और सशक्त बनाएं।