राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा 9 सितंबर से 14 सितंबर तक हिंदी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। 9 सितंबर को हिंदी सप्ताह का उद्घाटन संस्था के प्राचार्य डॉ. अंजना ठाकुर द्वारा किया गया। प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदी सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलेगा है। इसके लिए मैं हिंदी विभाग को धन्यवाद देती हूं। मैं चाहती हूं कि अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में सम्मिलित होवें। विभागाध्यक्ष डॉ. शंकर मुनि राय ने अपने उद्बोधन में बताया कि हिंदी सप्ताह के अंतर्गत हिंदी प्रश्नोत्तरी, श्रुतिलेख, काव्यपाठ, पोस्टर और उद्घोषणा प्रतियोगिताएं 9 सितंबर से 13 सितंबर तक आयोजित की जाएंगी। इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को हिंदी दिवस के अवसर पर 14 सितंबर को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। महाविद्यालयीन स्टाफ के लिए काव्य लेखन प्रतियोगिता भी रखी गई है। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 50 से अधिक विद्यार्थी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीलम तिवारी एवं आभार अभिव्यक्ति डॉ. प्रवीण कुमार साहू ने किया।
