राजनांदगांव। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजनांदगांव में 11 सितम्बर 2024 को सुबह 10 बजे से अप्रेंटिसशिप कैम्प का आयोजन किया गया है। प्राचार्य शासकीय आईटीआई राजनांदगांव ने बताया कि अप्रेंटिसशिप कैम्प में व्हीई कमर्शियल व्हीकल लिमिटेड द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें 18 वर्ष से 23 वर्ष के व्यवसाय फिटर, मोटर मैकेनिक, वेल्डर, मैकेनिक डीजल, टर्नर, मशीनिष्ट तथा विद्युतकार में आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी अपने समस्त शैक्षणिक तथा आवश्यक प्रमाण पत्र के साथ सम्मिलित हो सकते हैं।